ZIM vs IND: इन 5 खिलाड़ियों के दम पर भारत को पहले ODI में मिली जीत, एक ने 6 महीने बाद वापसी कर मचाई सनसनी

author-image
Rahil Sayed
New Update
ZIM vs IND: इन 5 खिलाड़ियों के दम पर भारत को पहले ODI में मिली जीत, एक ने 6 महीने बाद वापसी कर मचाई सनसनी

Team India: भारतीय टीम इस समय ज़िम्बाब्वे दौरे पर है, जहां आज यानी 18 अगस्त को भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और मेज़बान टीम को महज़ 189 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया.

190 रनों का आसान लक्ष्य भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल ने 31 ओवर के भीतर ही हासिल कर लिया. ऐसे में टीम इंडिया ने श्रृंखला का पहला मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही भारत अब इस श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है. तो आइये जानते हैं 5 ऐसे खिलाडियों के बारे में जिन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में टीम (Team India) को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

1) शिखर धवन

Shikhar Dhawan

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में एक बार फिर अच्छी लय में नज़र आए. उनके सामने मेज़बान टीम के गेंदबाज़ फींके पड़ते नज़र आ रहे थे. धवन को वनडे स्पेशल्सिट क्यों कहा जाता है, इस बात को उन्होंने आज एक बार फिर साबित किया.

गब्बर ने 113 गेंदों का सामना करते हुए 71.68 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 81 रनों की एक ज़बरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली. जिसमें उनके बल्ले से 9 शानदार चौके भी देखने को मिले. धवन ने पारी की शुरुआत में अपना पूरा समय लिया, और सेट होने के बाद अपना जलवा बिखेरना शुरू किया. धवन लगातार टीम इंडिया के लिए एकदिवसीय प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं. सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में भी इनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

2) शुभमन गिल

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल का भी बल्ला ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में जमकर बोला है. उनके स्टाइलिश क्रिकेटिंग शॉट्स का ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों के पास कोई जवाब नहीं था. जिस प्रकार से गिल ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हुई वनडे सीरीज़ में बल्लेबाज़ी कर प्रभावित किया था. आज भी वह उसी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आए.

शुभमन ने महज़ 72 गेंदों का सामना कर 113.89 की कमाल की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 82 रनों की गज़ब की अर्धशतकीय पारी खेली. यह पिछले 4 एकदिवसीय मैचों में शुभमन की चौथी अर्धशतकीय पारी थी. गिल इस समय बहुत ही ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं, उनका बल्ला मानो जैसे आग उगल रहा हो. अगर लगातार यह खिलाड़ी इसी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करता रहा तो बहुत जल्द इनकी जगह टीम इंडिया (Team India) में पक्की हो सकती है.

3) दीपक चाहर

Deepak Chahar - ZIM vs IND 1st ODI

आपको बता दें कि भारतीय टीम (Team India) के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर काफी लंबे समय के बाद भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में खेलते हुए नज़र आए. दरअसल, चाहर आईपीएल 2022 से पहले ही चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उनको पूरा आईपीएल मिस करना पड़ा था. वहीं आईपीएल के बाद भारत की हुई कुछ महत्वपूर्ण सीरीज़ का भी दीपक हिस्सा नहीं थे.

तकरीबन 6 महीने बाद एक बार फिर दीपक चाहर ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मैदान में गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आए. हालांकि उनकी गेंदबाज़ी देखकर ऐसा बिलकुल नहीं लगा कि उन्होंने पिछले कुछ समय से बिलकुल क्रिकेट नहीं खेला है. उनकी लहराती हुई गेंदों ने ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ों को काफी दिक्कतों में डाला.

दीपक ने पहले वनडे में अपने 7 ओवर के स्पेल में 3.86 की ज़बरदस्त इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए. जिसमें टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ इनोसेंट काया, तदीवानाश मारुमानी और वेस्ले मधेवेरे का विकेट शामिल था. चाहर शुरुआती ओवरों में विकेट लेने के लिए पहचाने जाते हैं. जोकि उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में भी करके दिखाया. ऐसे में दीपक ने चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार वापसी की है.

4) अक्षर पटेल

Axar Patel Team India

भारतीय टीम (Team India) के उभरते हुए ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपनी किफायती गेंदबाज़ी से सबको एक बार फिर काफी ज़्यादा प्रभावित किया है. पटेल वनडे में भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. खासकर उनकी फिरकी गेंदों का जवाब किसी बल्लेबाज़ के पास नहीं है. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

बापू ने मेज़बान टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मुकाबले में 7.3 ओवर के स्पेल में सिर्फ 3.20 की इकॉनमी से 24 रन देते हुए 3 विकेट झटके. इतना ही नहीं बल्कि अक्षर ने इस मैच में 2 मेडन ओवर भी डाले. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पटेल को भारतीय टीम (Team India) की नीली जर्सी काफी ज़्यादा रास आ रही है

5) प्रसिद्ध कृष्णा

Prasidh Krishna - ENG vs IND 2nd ODI

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय टीम (Team India) के युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अपनी आग उगलती गेंदों से ज़िम्बाब्वे को सीरीज़ के पहले मुकाबले में काफी ज़्यादा परेशान किया है. हालांकि कृष्णा ज़िम्बाब्वे के खिलाफ थोड़े महंगे साबित ज़रूर हुए लेकिन उन्हें सफलताएं भी मिली.

बता दें कि प्रसिद्ध पिछले कुछ समय से अपनी लय में नज़र नहीं आ रहे थे. इसके बावजूद टीम प्रभंधन ने उन पर भरोसा दिखाया और इस बार उन्होंने किसी को निराश नहीं किया. कृष्णा ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में 8 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 6.25 की इकॉनमी से 50 रन देते हुए 3 विकेट भी हासिल किए. जोकि वाकई सराहनीय है.

कुल मिलाकर देखा जाए तो भारतीय टीम ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी के साथ-साथ गज़ब की बल्लेबाज़ी भी करके दिखाई है. जिसके चलते टीम इंडिया (Team India) ने आसानी से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. बहरहाल, शनिवार 20 अगस्त को सीरीज़ का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा.

shikhar dhawan team india indian cricket team akshar patel deepak chahar ZIMBABWE NATIONAL CRICKET TEAM Shubhman Gill Prasidh Krishna India Tour Of zimbabwe 2022 ZIM vs IND 1ST ODI 2022