भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला एडिलेड में खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. टीम इंडिया ने राहुल और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने पॉवर प्ले में धुआंधार शुरूआत की. उसके बावजूद भी बांग्लादेश को इस मुकाबले में अंतिम ओवर में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ टीम Tem India ग्रुप-2 अंक तालिका में 6 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है. चलिए जानते हैं इस मुकाबले में मिली जीत के 5 बड़े कारण?
केएल राहुल फॉर्म में लौटना
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के निर्णायक मुकाबले में 32 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 छक्के और 3 चौके देखने को मिले. ऐसे में आने वाले मैचों में लोकेश राहुल बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें कि राहुल की इस पारी के दम पर टीम इंडिया 184 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई.
विराट कोहली का लगातार रन बनाना
किसी भी टीम में मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी काफी मायने रखती है. क्योंकि जब अपर बल्लेबाज जल्दी से आउट हो जाए तो मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज का रन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. जिस पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस काम के लिए बखूबी जाने जाते हैं. किंग कोहली ने इस मुकाबले में नाबाद तीसरा अर्धशतक लगाया है. कोहली ने 44 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का भी देखनों को मिला. ऐसे में कोहली इस प्रदर्शन से टीम इंडिया (Tem India) को विश्व कप जीता सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव ने फिर दिखाई अपनी क्लास
टीम इंडिया (Tem India) 184 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई. उसमें 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अहम भूमिका निभाई. सूर्या ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाते हुए 16 गेंदों में 30 ठोक डाले. उनकी इस पारी को जीत में खास इसलिए कहा जा रहा है. जब बारिश के बाद डकवर्थ लुईस के बाद 15 ओवरो में 84 रन बनाने थे अगर उन्होंने तेजी से रन नहीं बनाए होते तो बांग्लादेश को और कम रन चेज करने को मिल सकते थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
अर्शदीप सिंह इस मैच के बने किंग
भारतीय टीम के उबरे हुए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने इस टूर्नामेंट में कमाल की बॉलिंग की है. क्योंकि वो भारती टीम की ओर से अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाज है. वहीं इस मैच की बात करे तों उन्होंने 4 ओवरों में 38 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. हालांकि वो पहले ओवर में काफी महंगे साबित हुए, मगर उन्होंने अंतिम ओवर में घातक गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 5 रनों से हारने पर मजबूर कर दिया. जिसके चलते फैंस उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए.
हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में दिखाया जलवा
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस टी20 विश्व कप में कोई बड़ी पारी खेल नहीं पाए हैं. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उनके पास बड़ी पारी खेलने का अच्छा मौका था, लेकिन वो गलत शॉट सिलेक्शन के चलते 5 रनों पर आउट हो गए.
मगर पांड्या ने गेंदबाजी में अपना जलवा दिखा दिया. अंत में जब टीम को विकेट की जरूरत थी तो हार्दिक ने अपने कोटे 3 ओवर में 28 रन देकर 3 अहम विकेट अपने नाम किए. जिससे बाग्लादेश पर अंतिम ओवरों में दवाब बन गया. जिसके चलते उन्होंने जल्दबादी में अपने विकेट गंवा दिए.