Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20 सीरीज़ का पहला मुकाबला मोहाली में 20 सितंबर मंगलवार को खेला गया. जिसमें आखिरी ओवर में कंगारुओं ने भारत को 4 विकेट से मात दी. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाज़ी करने के लिए बुलाया था. जिसके चलते टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में मेहमानों के सामने 209 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रख दिया.
जिसको ऑस्ट्रेलिया ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के चलते 19.2 ओवर में हासिल कर लिया था. हालांकि मोहाली में मिली हार टीम इंडिया के लिए काफी ज़्यादा महत्वपूर्ण थी. जोकि आगामी T20 विश्वकप में रतीम के लिए काफी ज़्यादा काम आने वाली है. तो आइये ऐसे में जानते है मोहाली में मिली हार से भारत (Team India) को होने वाले 4 फायदों के बारे में.
1) गेंदबाज़ी की हो रही है पहचान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) की गेंदबाज़ी काफी ज़्यादा निराशाजनक रही. अगर अक्षर पटेल को छोड़ दें तो हर एक गेंदबाज़ की जमकर धुनाई हुई है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों को ज़बरदस्त तरीके से धोया है.
जहां भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवर में 52 रन लुटाए वहीं युजवेंद्र चहल ने भी 20 गेंदों में 42 रन खाए है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या और उमेश यादव को भी 10 की इकॉनमी रेट से रन पड़े हैं. तो ऐसे में यह बात साफ़ हो गई है कि भारतीय टीम को अपनी गेंदबाज़ी पर काफी ज़्यादा काम करना होगा.
साथ ही कौनसे गेंदबाज़ से किस समय पर गेंदबाज़ी करानी है इसका भी अंदाजा रोहित शर्मा को इस मैच से मिला है. शायद अब विश्वकप में हम भुवि को डेथ ओवर में गेंदबाज़ी करते हुए नहीं देखेंगे. क्योंकि उनका प्रदर्शन अंतिम ओवरों में हाल फ़िलहाल में काफी ज़्यादा खराब रहा हैं.
2) टीम का सबसे कमज़ोर पक्ष आया सामने
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में भारतीय टीम (Team India) का सबसे कमज़ोर पक्ष उनकी फील्डिंग रही थी. खिलाड़ियों ने काफी ज़्यादा मिसफील्डिंग करने के साथ-साथ कैच भी ड्रॉप किए हैं. बता दें कि अक्षर पटेल, हर्षल पटेल और केएल राहुल ने आसान से लपके जाने वाले कैच ड्रॉप किए थे.
ऐसे में भारतीय टीम को अक्टूबर में होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्डकप से पहले अपनी फील्डिंग पर काम करना होगा और इसको सुधारना होगा. वर्ल्डकप से पहले अगर टीम अपने इस कमज़ोर पक्ष में सुधार करती है तो उन्हें आगे काफी ज़्यादा फायदा होगा.
3) टीम को मिल सकती है वर्ल्डकप से पहले उनकी बेस्ट प्लेइंग 11
भारतीय टीम (Team India) को निश्चित रूप से इस हार के बाद टीम में कुछ बदलाव ज़रूर करने होंगे. खासकर टीम को अपनी गेंदबाज़ी में कुछ अच्छे बदलाव करने होंगे, और वर्ल्डकप से पहले खेले जाने वाले 5 T20 मुकाबलों में अपना बेस्ट बॉलिंग कॉम्बिनेशन खिलाना होगा. जो विश्वकप में टीम को अपने दम पर मैच जितवा सके. ऐसे में इस हार के ज़रिए टीम को अपनी वर्ल्डकप के लिए बेस्ट प्लेइंग 11 ढूंढने में भी सहायता मिलेगी.
4) बल्लेबाज़ी में सुधार करने का मिलेगा मौका
टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 208 रन जड़ डाले थे. लेकिन उसमें टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली का बिल्कुल भी योगदान नहीं था. तो ज़ाहिर सी बात है जब यह दोनों बल्लेबाज़ अपनी लय में होंगे तो स्कोरबोर्ड पर (208) इससे कई और ज़्यादा रन लग सकते हैं. उम्मीद है कि विराट और रोहित विश्वकप से पहले अपनी ताबड़तोड़ फॉर्म में आ जाए और विरोधी टीम के गेंदबाज़ों की छुट्टी कर दें.