ENG vs IND: 3 दशक बाद Team India ने विदेशी धरती पर रचा ये इतिहास, पंत-जडेजा और बुमराह की बदौलत हुआ मुमकिन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ENG vs IND: तीसरा दिन अपने नाम करने के लिए Team India को करने होंगे ये 3 काम, फिर जीत हो जाएगी पक्की!

Team India: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी निर्णायक टेस्ट मैच में खेलने उतरी टीम इंडिया ने एक के बाद एक कई बड़े इतिहास रच दिए हैं. खिलाड़ियों ने तो बड़े-बड़े कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कराए ही इसके साथ ही भारतीय टीम के नाम भी कई उपलब्धियां दर्ज हुई है. जिसका श्रेय ऋषभ पंत से लेकर रवींद्र जडे़जा और जसप्रीत बुमराह को जाता है. इन तीनों खिलाड़ियों ने न सिर्फ भारत के स्कोर को 400 रन के पार पहुंचाया बल्कि टीम इंडिया (Team India) ने भी कुछ बड़े आंकड़े छुए, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

Team India ने 3 दशक बाद किया ये कारनामा

 Team india score 400 runs in first innings after loses 5 wickets

दरअसल ऋषभ पंत की (146) रन के तूफानी शतक के बाद रविंद्र जडेजा के दमदार 104 और आखिरी ओवरों में कप्तान जसप्रीत बुमराह की धुआंधार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहली बार विदेशी सरजमीं पर 100 रन के अंदर 5 विकेट गिरने के बाद 400 रन का आंकड़ा छुआ है जो अपने आप में ही एक बड़ी उपलब्धि है.

टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में सभी विकेट खोकर 416 रन बनाए. इससे पहले भारत ने अपनी धरती पर दो बार 100 रन के अंदर 5 विकेट गंवाने के बाद 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है.

team india test team in 1983

1983 में पहली बार टीम इंडिया ने रचा था ये इतिहास

आपको बता दें भारतीय टीम ने पहली बार ये इतिहास 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ रचा था. इस मुकाबले में भी टीम इंडिया ने पहली पारी में एक वक्त पर 92 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन सुनील गावस्कर के नाबाद 236 रन की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट खोकर 451 रन पर पारी घोषित की थी. हालांकि उस दौर में ये मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था.

बता दें कि दूसरी बार साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही महज 83 रन बनाकर भारत (Team India) ने 5 विकेट खो दिए थे. लेकिन, फिर रोहित शर्मा और अश्विन ने शतकीय पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 453 रन तक पहुंचाया था. इस मुकाबले को टीम इंडिया ने पारी और 51 रन से अपने नाम किया था.

ऐसा रही भारत की पहली पारी

Tean India 1st Innings

बात करें भारत और इंग्लैंड के बीच खेले के इस टेस्ट मैच की तो पहले दिन टीम इंडिया (Team India ) 98 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाकर बुरी स्थिति में थी. लेकिन, पंत और जडेजा के बीच हुई दोहरी शतकीय साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम पहले दिन 338 रन बनाने में सफल रही. इसके बाद दूसरे दिन 338/7 से शुरुआत करते हुए जडेजा और शमी ने अपना वक्त लेते हुए अच्छी पारी खेली और 10 विकेट खोकर 416 रन बनाए.

team india ENG vs IND 5th Test