वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने से बस इतने कदम है दूर टीम इंडिया, सिर्फ इन 2 टीमों से रहना होगा सावधान

Published - 15 Oct 2023, 11:17 AM

World Cup 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने से बस इतने कदम है दूर टीम इंडिया, सिर्फ इन 2 टीमों से रहना ह...

Team India: वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की. इस मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज की है. आपको बता दें कि सिर्फ यहीं नहीं बल्कि टीम ने अपने आखिरी 2 मैच भी एकतरफा जीते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया 6 अंकों के साथ वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. हालांकि टीम टॉप पर पहुंच गई है लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे और कितने मैच जीतने होंगे. फैंस के मनन में इस तरह के सवाल पर जरूर होंगे. ऐसे में आइए हम आपको पूरा समीकरण समझाते हैं.

World Cup 2023 में Team India को 6 मैच और खेलने

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)में टीम इंडिया (Team India)ने अब तक तीन मैच खेले हैं. ये तीनों मैच भारत ने जीते हैं. टीम ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है. पाकिस्तान के बाद अब भारत को लीग स्टेज में 6 मैच और खेलने हैं, जहां उसका मुकाबला बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स की टीमों से होगा . अगर रोहित शर्मा की टीम को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो इन 6 मैचों में से टीम को तीन मैच जीतने होंगे.

4 दिन महत्वपूर्ण

विराट-रोहित नहीं बल्कि Team India का ये बल्लेबाज चेपॉक के मैदान पर मचाएगा तबाही, खुद आंकड़े दे रहे हैं गवाही

टीम इंडिया (Team India)को अगर वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसे 4 मैच और जीतने होंगे. इसका मतलब है कि अगर मेन इन ब्लू 4 और मैच जीतता है तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा. इसका मतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को अभी चार दिन और शानदार खेल दिखाना होगा.

ताकि उनकी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाए. आपको बता दें कि अगर रोहित एंड कंपनी अपने अगले चारों मैच लगातार जीत लेती है तो क्वालिफाई कर जाएगी . ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया के लिए चार दिन बेहद अहम होंगे.

टीम इंडिया को इन दो टीमों से मिलने वाली चुनौती

टीम इंडिया(Team India) के अगले मैच की बात करें तो वह बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है. आने वाले मैचों में भारतीय टीम को जिन दो टीमों से बड़ी चुनौती मिल सकती है उनमें एक न्यूजीलैंड और दूसरी दक्षिण अफ्रीका है. इन दोनों ने अब तक काफी अच्छा खेल दिखाया है. न्यूजीलैंड टीम के भी इस समय 6 अंक हैं, लेकिन भारत से थोड़ा कम नेट रन रेट के कारण वह दूसरे स्थान पर है. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम लगातार 2 मैच जीतकर 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

ये भी पढ़ें: बाबर आजम से भिड़े मोहम्मद सिराज, आंखों से बरसाए अंगारे, भीगी बिल्ली बन गया पाक कप्तान, VIDEO वायरल

Tagged:

World Cup 2023 team india india vs pakistan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.