ENG vs IND: टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव, कुल 4 सदस्यों को किया गया आइसोलेट

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2021, BCCI

Team India और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान रवि शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम ने हेड कोच सहित 4 सदस्यों को क्वारेंटीन में भेज दिया है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विज्ञप्ति जारी करते हुए दी है। हालांकि बाकी बचे हुए सदस्यों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

रवि शास्त्री सहित 4 सदस्य क्वारेंटीन

Team India

कोरोना वायरस के बीच इंग्लैंड और Team India के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बायो बबल के भीतर खेली जा रही है। सीरीज का चौथा मैच ओवल में खेला जा रहा है। लेकिन अब बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी है कि रवि शास्त्री सहित 4 सदस्यों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कल शाम शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर श्री रवि शास्त्री, हेड कोच, श्री बी अरुण, बॉलिंग कोच, श्री आर श्रीधर, फील्डिंग कोच और श्री नितिन पटेल, फिजियोथेरेपिस्ट को आइसोलेट कर दिया है। उनका आरटी-पीसीआर परीक्षण हुआ है और वे टीम होटल में रहेंगे और Team India के साथ तब तक यात्रा नहीं करेंगे जब तक कि मेडिकल टीम से पुष्टि नहीं हो जाती।

बाकियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

TEAM INDIA

Team India के बायो बबल में मौजूद रवि शास्त्री की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पूरी टीम के सभी सदस्यों का दो लेटरल फ्लो टेस्ट किया। पहला कल रात और दूसरा आज सुबह।

दोनों ही टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब चल रही सीरीज में शेष सदस्यों को ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन में शामिल होने की अनुमति मिल गई है। इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जारी की है। बताते चलें, इस सीरीज में दर्शकों को स्टैंड्स में आने की अनुमति है और खिलाड़ियों को बायो बबल के नियमों का पालन करना है।

बीसीसीआई टीम इंडिया इंग्लैंड बनाम भारत