IND Vs NZ: Team India के 4 खिलाड़ी जिन्हें Rahul Dravid के कार्यकाल में मिल सकता है मौका, 1 चौंकाने वाला नाम भी है शामिल

Published - 16 Nov 2021, 12:17 PM

Rahul Dravid can give chance to 4 players of Team India

भारत और न्यूजीलैंड (IND Vs NZ) के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का अनाउंसमेंट हो चुका है. इस टेस्ट में कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, वहीं उनकी जगह कुछ नए और युवा प्लेयर्स को शामिल किया गया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी इस श्रृंखला का हिस्सा नहीं होंगे. कप्तान विराट कोहली भी पहले टेस्ट मैच से बाहर हैं.

कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे संभालेंगे. वहीं पहले टेस्ट में उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा होंगे. दूसरे टेस्ट में कोहली की वापसी होगी. रवि शास्त्री और उनके साथ सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल खत्म हो चुका है. ऐसे में हेड कोच की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ को मिली है. इस रिपोर्ट में हम उन 5 खिलाड़ियों की बात करेंगें जिन्हें द्रविड़ के नेतृत्व में न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India की ओर से टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल सकता है.

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)

Team India-mayank-Agrawal
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)

इस लिस्ट में पहले नंबर पर बात करते हैं टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) की जिन्होंने आखिरी बार भारतीय टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में खेला था. इस मुकाबले में उन्हें मध्यक्रम में मौका दिया गया था. इसके बाद से वो लगातार बेंच पर बैठे दर्श की भूमिका निभा रहे हैं. पिछले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला है.

इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल द्रविड़ उन पर भरोसा जता सकते हैं और टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका दे सकते हैं. इसके पीछे का एक कारण ये भी है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं. कोहली दूसरे टेस्ट में टीम से जुड़ेंगे. लेकिन, पहले मैच में उनकी जगह खाली होगी. ऐसे में मयंक अग्रवाल को या तो ओपनिंग के तौर पर या फिर मध्यक्रम में आजमाया जा सकता है.

रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)

Team India- Wriddhiman Saha
रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)

इस लिस्ट दूसरे नंबर पर बात करते टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर और बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) की जिन्हें आखिरी बार भारत की ओर से पिछले साल दिसंबर में ऑस्टेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिला था. एडिलेड में फ्लॉप होने के बाद साहा को एक भी मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. हालांकि उन्हें टीम में शामिल जरूर किया जा रहा है लेकिन, वो सिर्फ बेंच पर ही नजर आ रहे हैं.

लेकिन, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी उनके लिए रास्ता खोल सकती है. क्योंकि केएस भरत ने अभी तक डेब्यू भी नहीं किया है. जबकि साहा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 38 टेस्ट मैच खेले हैं. हालांकि उनका औसत कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. लेकिन, उन्हें इस फॉर्मेट में लंबा अनुभव है. इसलिए यह कह सकते हैं कि राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में उन्हें भी मौका मिल सकता है.

जयंत यादव (Jayant Yadav)

Jayant Yadav chance against New Zealand
जयंत यादव (Jayant Yadav)

इस लिस्ट में तीसरा नाम जयंत यादव (Jayant Yadav) का आता है जो टेस्ट टीम चौंकाने वाला नाम है. जयंत काफी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से दूर हैं. हैरानी तो इस बात की है कि उन्हें पूरे 4 साल लंबे अंतराल के बाद भारत की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने भारतीय टीम की ओर से कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं. 4 मैच की 8 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 11 विकेट झटके हैं.

उनका टेस्ट में गेंदबाजी इकोनॉमी रेट (3.51) काफी बेहतरीन रहा है. इसके अलावा उन्होंने 4 मैच की 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 228 रन भी बनाए हैं. आखिरी बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 में खेला था. इसके बाद उन्हें प्लेइंग 11 क्या टीम में भी शामिल नहीं किया गया. ऐसे में जयंत यादव को राहुल द्रविड़ अपने कार्यकाल में मौका दे सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो जयंत इस मौके का फायदा जरूर उठाना चाहेंगे.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

Shreyas Iyer test against NZ
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

न्यूजीलैंड के खिलाफ घोषित हुई 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में एक और चौंकाने वाला नाम श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का भी है. उन्हें पहली बार टीम इंडिया (Team India) की ओर से इस फॉर्मेट के लिए टीम में शामिल किया गया है. अय्यर अभी तक सिर्फ सीमित ओवरों की सीरीज में खेलते हुए देखे गए हैं. लेकिन, उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में भी खेलते हुए देखा जा सकता है. हालांकि उन्हें इस टीम में सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शामिल किया गया है.

लेकिन, प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहेंगे. फर्स्ट क्लास मैच में अय्यर का अच्छा प्रदर्शन रहा है. 52.18 की औसत से उन्होंने 4592 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 12 शतक और 23 अर्धशतक निकल सकता है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 202 रन रहा है. ऐसे में कह सकते हैं उनके घरेलू रिकॉर्ड को देखते हुए राहुल द्रविड़ कार्यकाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच में मौका मिल सकता है.

Shahid Afridi ने एक बार फिर आईपीएल पर कसा तंज, | Hanuma Vihari को ना देखकर भड़के फैंस, | Devon Conway फाइनल मैच से हुए बाहर,

Tagged:

Mayank Agrawal shreyas iyer india cricket team Rahul Dravid Wriddhiman Saha jayant yadav