भारतीय क्रिकेट इतिहास के यह 4 बदकिस्मत खिलाड़ी, जिनका करियर 1 वनडे मैच के बाद ही हो गया बर्बाद

Published - 20 Oct 2022, 04:58 AM

Team India-faiz fazal- pankaj singh

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में आज कल काफी ज़्यादा कॉम्पिटिशन बढ़ गया है. एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलता है. वहीं अगर कोई प्लेयर अगर एक से दो मुकाबलों में प्रदर्शन ना करे तो उसे टीम से बाहर कर दिया जाता है. ऐसे में अब जिसको भी भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है, वह टीम में बने रहने के लिए पूरी जान लगा देता है.

हालांकि भारतीय टीम (Team India) के किए डेब्यू करने से ज़्यादा मुश्किल टीम में अपनी जगह बनाना है. जो करने में काफी ज़्यादा खिलाड़ी नाकाम भी रहे हैं. तो आइये ऐसे में जानते हैं 4 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो सिर्फ एक वनडे मैच खेलने के बाद ही टीम इंडिया से ड्रॉप हो गए.

1) बी एस चंद्रशेखर

BS Chandrashekhar- Team India

बी एस चंद्रशेखर भारतीय क्रिकेट इतिहास के जाने माने लेग स्पिनर हैं. इन्होंने भारत (Team India) के लिए 58 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 242 विकेट झटके हैं. जिसमें उन्होंने 16 बार "फाइव विकेट हॉल" और 12 बार "फॉर विकेट हॉल" लिया है.

हालांकि उन्हें एकदिवसीय प्रारूप में इतना खेलने का मौका नहीं मिला. चंद्रशेखर ने सन 1976 में केवल 1 ही अंतर्राष्ट्रीय वनडे मुकाबला खेला है. जिसमे उन्होंने 36 रन देकर 3 विकेट हासिल किये और 13 गेंदों पर 11 रन भी बनाए. लेकिन इनका ये पहला वनडे ही आखिरी वनडे मैच बनकर रह गया है.

2) पंकज सिंह

Pankaj Singh

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व कर चुके पंकज सिंह पिछले दशक में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में एक बड़ा नाम थे. जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया से भी खेलने का मौका मिला. उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच और एक वनडे मुकाबला भी खेला है.

पंकज सिंह ने साल 2010 में अपना पहला और आखिरी वनडे मुकाबला खेला था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 5 जून 2010 को पहला वनडे मैच खेला था। जिसमें वह एक भी विकेट नहीं झटक पाए थे. हालांकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ज़रूर भारत के लिए 2 विकेट अपने नाम किए हैं.

3) फैज़ फज़ल

Faiz fazal

महाराष्ट्र के नागपुर के फैज़ फज़ल बाये हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज थे. उन्होंने साल 2016 में अपने क्रिकेट करियर का पहला वनडे मैच भारत (Team India) के लिए ज़िम्बाबवे के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 61 गेंदों पर 55 रन की ज़बरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली थी. फज़ल ने अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ डाला था.

पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 90.16 था. ग़ौरतलब है कि इनका ये आखिरी वनडे मुकाबला था. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल भी खेला है. 2010-11 में आईपीएल के 12 मैचों में फज़ल ने कुल 183 रन बनाए थे.

4) परवेज़ रसूल

Parvez Rasool

टीम इंडिया (Team India) के बोलिंग ऑलराउंडर रहे परवेज रसूल जम्मू कश्मीर से थे. ये जम्मू कश्मीर के पहले ऐसे खिलाडी थे जिन्होंने आईपीएल खेला था। साल 2014 में SRH ने इन्हें 95 लाख रूपये में अपने साथ जोड़ा था.

वही इन्होने भारत के लिए अपना पहला वनडे मैच मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 14 जून 2014 को खेला था. इस मैच में रसूल ने 2 विकेट हासिल किये थे. लेकिन इन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिल पाया था. इसके साथ ही रसूल भारत के लिए खेलने वाले पहले जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी भी बन गए थे. बहरहाल अच्छे प्रदर्शन के बाद भी वह इनका आखिरी वनडे मैच साबित हुआ.

Tagged:

indian cricket team faiz fazal team india Pankaj Singh Parvez Rasool
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.