टीम इंडिया के 4 क्रिकेटर, जिन्होंने टेस्ट डेब्यू में ही लगा दी रनों की झड़ी, देखिए पूरी लिस्ट

author-image
Shilpi Sharma
New Update
team india-4 cricketer

क्रिकेट जगत में किसी भी खिलाड़ी के लिए इंटरनेशनल डेब्यू मैच खेलना बहुत यादगार पल होता है. जो अपने देश के लिए खेलने का सपना खिलाड़ी पूरा करता है. डेब्यू में हर क्रिकेटर की नजर अपने बेस्ट प्रदर्शन देने पर टिकी होती है. इस सिलसिले में अगर हम लंबे फॉर्मेट की बात करें तो टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के कुछ ऐसे चुनिंदा खिलाड़ियों का नाम दर्ज है. जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही अविश्वसनीय प्रदर्शन किया. जिन बल्लेबाजों का हम जिक्र करने जा रहे हैं उन्होंने डेब्यू मैच में अपने बल्ले से अद्भुत कमाल कर दिखाया था.

टेस्ट क्रिकेट का एक ऐसा फॉर्मेट है, जिसमें बल्लेबाज को खुद को साबित करने के लिए दो मौके (एक टेस्ट में 2 पारियां) मिलते हैं. अगर किसी वजह से पहली पारी में बल्लेबाज अपने मकसद से भटक गया तो दूसरी पारी में अच्छा करने का मौका उसके पास होता है. ऐसे में कुछ भारतीय बल्लेबाज अपने टेस्ट डेब्यू में बेहतरीन पारी के दम पर चर्चा बटोरने में कामयाब रहे. अपनी इस खास रिपोर्ट में हम उन्हीं 4 बल्लेबाजों के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने डेब्यू में ही सबसे ज्यादा रन ठोके.

लंबे फॉर्मेट के मुकाबले में डेब्यू मैच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 4 भारतीय क्रिकेटर

लाला अमरनाथ (Lala Amarnath)

Team India

इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करने जा रहे हैं टीम इंडिया (Team India) के पूर्व भारतीय बल्लेबाज लाला अमरनाथ की, जो टेस्ट मैच में डेब्यू करते ही फैंस के दिल में उतर गए थे. साल 1933 की बात है, जब उन्होंने पहली बार दिसंबर महीने में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. इस मुकाबले में उन्होंने कुल 156 रन बनाए थे. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने उस दौरान पहली पारी में 38 रन और फिर दूसरी पारी में सीधा शतकीय (118) पारी खेलकर विरोधी टीम को असमंजस में डाल दिया था.

इस मुकाबले की पहली पारी में भारतीय टीम केवल 219 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. इसमें अमरनाथ की ओर से सबसे ज्यादा रन (38) बनाया गया था. इसके बाद इंग्लैंड ने ब्रायन वैलेंटाइन (136) के शतक के जवाब में 10 विकेट के नुकसान पर 438 रन का स्कोर खड़ा किया था. ऐसे में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से अमरनाथ ने एक शतक (118) जड़ा था. लेकिन, टीम सिर्फ 258 रन सिमट गई थी.

इस मुकाबले को इंग्लैंड 9 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही थी. तो वहीं लाला अमरनाथ ने अपनी शानदारी पारी से क्रिकेट गलियारों में जमकर चर्चा बटोर रहे थे. उन्होंने 1933 से 1952 तक 24 टेस्ट मैच में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया. 40 पारियों में, उनके बल्ले से 24.38 की औसत से 878 रन निकले. इस पारी में 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है. मध्यम तेज गेंदबाज ने 35 पारियों में 45 विकेट भी चटकाए थे.

शेफाली वर्मा (Shafali Verma)

publive-image

इस लिस्ट में दूसरे नंबर बात करने जा रहे हैं भारतीय महिला टीम की युवा क्रिकेटर शेफाली वर्मा की, जिन्होंने हाल ही में अपनी आक्रामक पारी से फैंस का दिल जीत लिया है. डेब्यू टेस्ट मैच में ही उन्होंने रनों का ऐसा अंबार लगाया कि, इंग्लैंड की टीम के पसीने छूट गए. डेब्यू टेस्ट मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में उनकी नाम तीसरे स्थान पर आता है. 17 साल की इस क्रिकेटर ने पहली बार अंग्रेजों के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में पदार्पण किया था.

उन्होंने दोनों पारियों में ताबड़तोड़ बल्लेबाज करते हुए कुल 159 रन बनाए थे. दाएं हाथ की बल्लेबाज ने पहली पारी में 96 रन बनाए थे. शतक जड़ने से वो सिर्फ 4 कदम दूर रह गई थीं. दूसरी पारी में उन्होंने धुआंधार 63 रन बनाए थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड स्कोरबोर्ड पर 9 विकेट के नुकसान पर 396 (डी) का स्कोर टांगने में कामयाब रही थी. जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया (Team India) को सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (78) और शेफाली वर्मा (96) ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी.

दोनों के बीच 167 रन की जबरदस्त साझेदारी हुई थी. लेकिन एक इस जोड़ी के टूटने के बाद पूरी टीम 231 रन पर इंग्लिश टीम के खिलाफ घुटने टेक दिए थे. दूसरी पारी में फॉलोऑन मिलने पर चौथे दिन की खेल समाप्ति होने से पहले भारतीय महिलाओं ने 8 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए थे. इसमें 80 रन स्नेह राणा और 44 रन तानिया भाटिया के थे. इन दोनों के दम पर भारत ये मुकाबला ड्रॉ कराने में कामयाब रहा था.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

publive-image

टेस्ट डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम दूसरे नंबर पर आता है. दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने पहली बार नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने टेस्ट डेब्यू में ही 177 रन बना दिए थे. ये मैच साल 2013 में नवंबर महीने में खेल गया था. पहली पारी में ही बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा ने 177 रन ठोक दिए थे. पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज की टीम 234 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी.

रोहित शर्मा की 177 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने स्कोरबोर्ड पर 10 विकेट के नुकसान पर 453 टांगने में कामयाब रहे थे. इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने भी 124 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर फैंस को प्रभावित कर दिया था. इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के दम पर पूरी वेस्टइंडीज की टीम को महज 138 रन पर ही समेट दिया था.

इस दौरान शमी ने 5 विकेट झटके थे. भारत ने इस मुकाबले को पारी से ही नहीं बल्कि 51 रन से भी जीता था. इस मैच में शतकीय पारी के लिए हिटमैन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. 34 साल के हो चुके रोहित शर्मा का जलवा अभी भी इस फॉर्मेट में बरकरार है. उन्होंने अभी तक लंबे फॉर्मेट में कुल 39 मैच खेले हैं. जिलमें 65 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 46.47 की औसत से कुल 2649 रन बनाए हैं. इसमें 7 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं. इन दिनों तीनों प्रारूप में वो सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभा रहे हैं.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

publive-image

आखिर और चौथे नंबर पर हम बात करने जा रहे हैं भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की, जिन्होंने लंबे फॉर्मेट में डेब्यू करते ही दुनिया के न्यूज चैनल की हेडलाइंस बन गए थे. पदार्पण मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उनका नाम इस लिस्ट में पहले स्थान पर आता है. बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने साल 2013 में पहली बार कंगारू टीम के खिलाफ डेब्यू किया था. इस मुकाबले की एकमात्र पारी में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 187 रन ठोक दिए थे.

ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के 92 और टेलेंडर मिशेल स्टार्क के 99 रन की पारी की बदौलत 408 रन बनाए थे. जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने खेल का अद्भुत नमूना पेश किया था. मुरली विजय ने एक पारी में 153 रन और धवन ने 187 रन की जबरदस्त पारी खेली थी. जिसकी बदौलत टीम इंडिया (Team India) पहली पारी में 499 रन बनाने में कामयाब रही थी. दूसरी पारी में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को केवल 223 रन पर ही समेट दिया था.

भारतीय टीम को जीत के लिए सिर्फ 133 रनों चाहिए थे. दूसरी पारी में धवन ने ओपनिंग नहीं की और उनके मैदान उतरने से पहले ही भारत ने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था. धवन को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. फिलहाल इस समय वो टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन सीमित ओवरों के मैच में उनकी मौजूदगी है. 34 टेस्ट मैचों में उन्होंने 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए हैं. इस पारी में 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. आखिरी बार उन्होंने 2018 में फॉर्मेट में खेला था.

शिखर धवन रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम शेफाली वर्मा