अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं ये 4 भारतीय खिलाड़ी, फिर भी संन्यास लेना का नहीं ले रहे हैं नाम 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Team India

टीम इंडिया (Team India) के 4 खिलाड़ी ऐसे हैं. जिन्हें लंबे समय से टीम में शामिल नहीं किया गया है. उन्हें बैक टू बैक खेली जा रही सीरीज से नजरअंदाज किया जा रहा है. बावजूद इसके कि यह खिलाड़ी टीम में अपनी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. जबकि भारतीय टीम में इस समय एक युवा खिलाड़ियों की भरमार है.

ऐसे में भला इन 4 खिलाड़ियों को कैसे टीम में शामिल किया जा सकता हैं? चलिए आपको इन 4 खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बताते है कि टीम इंडिया के दरवाजे इन खिलाड़ियों के लिए हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं. इसके बाद भी यह टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

 1. मुरली विजय

publive-image Murli Vijay

एक समय था जब भारतीय टीम के खिलाड़ी मुरली विजय(Murli Vijay) हर मैच में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आते थे. लेकिन वह एक दम से ही गायब हो गए हैं. वह इस समय टीम इंडिया के किसी भी फॉर्मेट का हिस्सा नहीं है. टीम इंडिया (Team India) के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मुरली विजय को साल 2018 से नजरअंदाज किया जा रहा है. 37 वर्षीय मुरली अब टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं. इसका मुख्य कारण है कि वो घेरलू क्रिकेट भी नहीं खेल रहे हैं.

मुरली विजय ने अपना टेस्ट डेब्यू नवंबर 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. वहीं मुरली विजय आखिरी बार साल 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. जबकि उन्होंने अपना आखिरी वनडे और टी20 मैच साल 2015 में खेला था. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि उनका करियर अंतिम पड़ाव पर है. मुरली विजय के टेस्ट करियर को लेकर बात की जाए तो, उन्होंने 61 टेस्ट मैचों में 38.29 की औसत के साथ 3982 रन अपने खाते में जोड़े हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 15 अर्धशतक निकले थे.

2. करुण नायर

publive-image Karun Nair

टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) साल 2016 में सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने  इंग्लैंड के खिलाफ‌ 303 रनोंं की पारी के खेली थी इसके बाद भी उनका टेस्ट करियर बुलंदियों को छूने में नाकाम साबित रहा. करुण नायर ने अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 2016 में किया था. उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2018 में दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला था. इसके बाद भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए.

करुण नायर (Karun Nair) ने अपने करियर में मात्र 6 टेस्ट मैच ही खेले हैं और 62.33 की औसत के साथ 374 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका हाई स्कोर 303 रन है. वहीं इस खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद केवल ना के बराबर है. क्योंकि, पिछले 4 सालों में कोई मौका नहीं मिला. आगे भी इसकी उम्मीद करना अपने आप से बेईमानी होगी.

3. शिखर धवन 

publive-image Shikhar Dhawan

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना है. लेकिन, वह इन दिनों टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं टेस्ट फॉर्मेट की, जिसमें काफी लंबे समय से धवन को नजरअंदाज किया जा रहा है.

शिखर धवन साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही शतकीय पारी खेल दी थी, लेकिन, इंग्लैंड में 2018 के दौरे पर खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद से यह खिलाड़ी टीम में अपनी जगह नहीं बना पाया. पिछले 4 सालों से धवन को नजरअंदाज किया जा रहा हैं. ऐसे में 36 साल के इस खिलाड़ी के टेस्ट फॉर्मेट में वापसी को लेकर संशय बरकरार है.

धवन के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए अभी तक 34 टेस्ट खेले हैं और 40.61 की औसत के साथ 2315 रन अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से और 7 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले हैं. उनका हाई स्कोर 190 रन है.

4. ऋद्धिमान साहा

Wriddhiman Saha Wriddhiman Saha

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा इन दिनों टीम का हिस्सा नहीं है. उनके टीम में शामिल होने की उम्मीद भी बहुत कम है. क्योंकि इंडिया के पास इस समय पंत, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है. वहीं साहा को लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है.

ऋद्धिमान साहा ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अपना डेब्यू किया था. उसके बाद से अब तक वो सिर्फ 40 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं. उसके बाद साहा भी कई बार कह चुके हैं उन्हें अब कभी भी टीम इंडिया में नहीं चुना जाएगा. ऐसे में साहा की वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही है. वैसे वह आईपीएल में लगभग अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

साल 2022 आईपीएल में उनके लिए अच्छा गुजरा है. वह इस साल चैंपियन टीम गुजरात का हिस्सा हैं. साहा के टेस्ट करियर को लेकर बात करें तो उन्होंने 40 टेस्ट में 29.41 की औसत के साथ 1353 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक देखने को मिले हैं.

shikhar dhawan team india karun nair