IND vs WI: आखिरी T20 मैच में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है Team India, ये 4 बड़े बदलाव होने तय

author-image
Shilpi Sharma
New Update
India Predicted Playing XI For The 3rd T20I Against West Indies 2022

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (Team India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार, 20 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर होगा. सीरीज के पहले दो मैच कर अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम की नजरें बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने पर होगी. वहीं विराट कोहली और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा किसे मौका देते हैं इस पर सभी की निगाहें गड़ी हुई हैं. विराट कोहली और ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच से पहले बायो बबल से रिलीज कर दिया है.

यह दोनों खिलाड़ी आखिरी टी20 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इन दोनों खालाड़ियों की जगह किसी और प्लेयर को मौका दिया जाना तय. वहीं लगातार 5 हार के बाद कैरेबियाई टीम के पास सम्मान बचाने के एक आखिरी मौका 20 फरवरी को होगा. हालांकि ये जीत इतनी आसान नहीं होने वाली है.

सीरीज के आखिरी मैच में दोनों ही टीमें अपने-अपने इरादों को अंजाम देने के लिए उतरेंगी. लेकिन, उससे पहले भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले इस आखिरी मैच से पहले एक नजर डालते हैं टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन पर.....

1. रोहित शर्मा

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आखिरी मैच में एक बार फिर भारतीय टीम को बेहतरीन शुरूआत देने मैदान पर उतरेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक खेले गए 5 घरेलू मैच में कप्तान के तौर पर उन्होंने जबरदस्त जीत हासिल की है. पहले टी-20 मैच में ओपनिंग करते हुए उन्होंने 19 गेंदों पर 40 रन की धुआंधार पारी खेली थी. वहीं दूसरे मैच में 19 रन बनाकर अपना विकेट दे बैठे थे. जबकि तीसरे मैच में एक बार फिर से उनके बल्ले से एक बड़ी पारी के निकलने की उम्मीद होगी.

2. ईशान किशन

Ishan Kishan

रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) एक बार फिर आखिरी मैच में नजर आ सकते हैं. हालांकि शुरूआत के दो मैचों में अभी तक वो अपनी धाकड़ फॉर्म में नहीं दिखे हैं. लेकिन, अगर रोहित शर्मा उन्हें तीसरे मैच में भी ओपनिंग के लिए उतारते हैं तो उन्हें खुद को साबित करना होगा. दूसरे मैच में ईशान किशन सिर्फ 2 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे. यानी कि रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया की ओर से दूसरे ओपनिंग जोड़ीदार के तौर पर ईशान उतर सकते हैं.

3. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच से पहले ही विराट कोहली को बायो बबल से रिलीज कर दिया गया है. दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज की जगह अंतिम मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का भाग्य खुद सकता है. क्योंकि बैटिंग लाइनअप में रोहित शर्मा के पास ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं हैं. इसलिए मध्यक्रम में अपनी समझदारी और शानदार खेल के लिए मशहूर अय्यर को मौका मिल सकता है.

4. सूर्यकुमार यादव

Suryakumar yadav

चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का मध्यक्रम में उतरना तय है. अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी से अक्सर विरोधियों को नाको चने चबवा देने वाला ये खिलाड़ी तीसरे मैच में भी धमाल करते हुए नजर आ सकता है. दूसरे मुकाबले में सूर्या 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन, वो टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ियों में आते हैं जो कभी भी गेम के रूख को पलट सकते हैं. ऐसे में चौथे नंबर पर सूर्या को बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है.

5. रूतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad

5वें नंबर पर हिटमैन ऋषभ पंत की रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को भी मौका दे सकते हैं. क्योंकि पंत को भी बोर्ड ने आराम दिया है और बायो बबल से रिलीज कर दिया है. ऐसे में गायकवाड़ को उनके विकल्प के तौर पर रोहित शर्मा इस्तेमाल कर सकते हैं. आईपीएल में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी को पहली बार श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल टी20 फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला था. इस दौरान वो बल्ले से कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा सके थे. लेकिन, भारतीय पिचों का फायदा उठा सकते हैं.

6. वेंकटेश अय्यर

Venkatesh Iyer

छठे नंबर पर बदलाव करना नामुमकिन है. क्योंकि पहले टी20 मैच में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का प्रदर्शन अच्छा रहा है और दूसरे मैच में अटैकिंग बल्लेबाजी से एक बार उन्होंने सुर्खियां बटोरी है. पिछले मैच में 18 गेंदों पर उन्होंने 33 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और भारत के स्कोर को 186 तक पहुंचाया था. उन्हें निरंतर मौका देने का रिजल्ट निकल रहा है. ऐसे में आखिरी टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में एक बार टीम इंडिया (Team India) की ओर से उन्हें उतारा जा सकता है.

7. शार्दुल ठाकुर/हर्षल पटेल

Shardul Thakur Harshal Patel

सातवें नंबर पर हर्षल पटेल (Harshal Patel) या फिर दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भी उतारा जा सकता है. क्योंकि इस सीरीज में अभी तक उन्हें एक भी मौका नहीं मिला. पहले मैच में हर्षल पटेल को मौका दिया गया था. उन्होंने 2 विकेट लिए थे वहीं दूसरे मैच में उनके हाथ एक भी कामयाबी नहीं लगी थी. ऐसे में रोहित शर्मा हर्षल की जगह शार्दुल को उतार सकते हैं.

8. दीपक चाहर

Deepak Chahar

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूगदगी में कप्तान रोहित शर्मा ने दीपक चाहर (Deepak Chahar) को पिछले दोनों मुकाबलों में मौका दिया गया था. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में उनके हाथ एक भी कामयाबी नहीं लगी थी. जबकि पहले मैच में उन्होंने 1 विकेट लिया था. हालांकि चाहर की सबसे बड़ी खासियत ये भी है कि वो नई गेंद से विकेट लेने के साथ बल्लेबाजी की भी काबिलियत रखते हैं और अपनी बदौलत टीम को जिता भी सकते हैं. इसलिए आखिरी मैच में भी टीम इंडिया (Team India) की ओर से चाहर खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

9. भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar

तेज गेंदबाज के तौर पर एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पर भरोसा जता सकते हैं और तेज गेंदबाजी की कमान उनके हाथों में सौंप सकते हैं. क्योंकि भुवी के पास टी20 क्रिकेट में अनुभव की कमी नहीं है. जो किसी भी समय टीम के काम आ सकता है. पिछले मैच में इसका उदाहरण उन्होंने बखूबी तरीके से पेश किया था. इसलिए अंतिम मैच में भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

10. युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव

पहले और दूसरे टी20 मुकाबले में लेग स्पिनर के तौर मैनेजमेंट ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका दिया था. उन्हें दोनों ही मैच में 1-1 सफलता हासिल हुई थी. लेकिन, अभी तक इस सीरीज के एक भी मैच में कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली है. ऐसे में आखिरी मैच में रोहित शर्मा कुलदीप को अपनी किस्मत आजमाने का मौका दे सकते हैं. कुलदीप की गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. ऐसे में उन्हें आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया (Team India) की ओर से से देखा जा सकता है.

11. रवि बिश्नोई

ravi bishnoi

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) पर भरोसा जताया था. इस भरोसे पर बिश्नोई खरे भी उतरे थे. डेब्यू मैच में ही उन्होंने खलबली मचा दी थी. इसके बाद दूसरे मैच में भी उनके हाथ एक सफलता लगी थी. इसलिए रोहित शर्मा उनके टैलेंट को आखिरी मैच में भी परखना चाहेंगे और उन पर भरोसा जताना चाहेंगे.

Rohit Sharma Kieron pollard IND vs WI 3rd T20 2022