IND vs WI: आखिरी ODI में ये हो सकती है Team India की प्लेइंग-XI, ये 3 बड़े बदलाव तय !

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Tean India Probable Playing XI For 3rd ODI Against WI 2022

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (Team India vs West Indies) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी  मुकाबला शुक्रवार, 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया ने सीरीज को दूसरा वनडे जीतकर अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने शानदार आगाज किया है और भारत के जीत का सिलसिला जारी है.

आखिरी वनडे मुकाबले को भी जीतकर भारतीय टीम 3-0 से मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेगी. वहीं कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में वेस्टइंडीज सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतकर सम्मान बचाने की कोशिश करेगी.

दोनों टीमों के बीच भिड़ंत काफी रोमांचक होगी. लेकिन अगर भारत को अंतिम मैच जीतना है तो उन्हें बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतरना होगा. इस आर्टिकल के जरिए हम एक नजर डालते हैं पहले मैच में क्या हो सकती है टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन....

1. रोहित शर्मा

Rohit Sharma

ओपनिंग के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का इस आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से शुरूआत करेंगे. पहले मैच में कप्तानी पारी खेलने वाले हिटमैन दूसरे मैच में सिर्फ 8 ही रन बना सके थे. लेकिन, भारत ने इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रही. हालांकि आखिरी मुकाबले में एक बार फिर रोहित शर्मा हिट पारी खेलने की कोशिश करेंगे. उन अच्छी शुरूआत देने के साथ ही भारत की कप्तानी का भी जिम्मा होगा. जिसे अभी तक शुरूआती 2 मैच में उन्होंने बखूबी तरीके से निभाया है.

2. शिखर धवन

Shikhar Dhawan

दूसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर आखिरी मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का उतरना लगभग तय है. कोरोना महमारी की चपेट में आने की वजह से धवन शुरूआती 2 मुकाबलों का हिस्सा नहीं बन सके थे. लेकिन, आखिरी एकदिवसीय मैच में उनका खेलना तय है. इसकी पुष्टि खुद कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे मैच के बाद की थी. खास बात ये है कि धवन टीम को अच्छी शुरूआत देते हैं और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्होंने टीम इंडिया (Team India) की ओर से कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलकर खुद को साबित भी किया था.

3. विराट कोहली

Virat Kohli

टॉप ऑर्डर में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह पक्की है. हालांकि अभी तक उम्मीदों के मुताबिक उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. लेकिन, उम्मीद है कि जल्द ही विराट कोहली अपनी शानदार फॉर्म में वापसी करेंगे और विरोधियों पर फिर भारी पड़ेंगे. शुरूआती दो मुकाबलों में विराट कोहली का बल्ला फ्लॉप रहा है. पहले मैच में 8 रन और दूसरे मुकाबले में सिर्फ 18 रन बना सके थे. ऐसे में तीसरे मैच में उनसे बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी.

4. केएल राहुल

kl rahul

चौथे नंबर पर ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का मध्यक्रम में खेलना तय है. दूसरे मैच में भी केएल को रोहित शर्मा ने मध्यक्रम में उतारा था और उन्होंने खुद को अपनी पोजिशन पर साबित भी किया. उन्होंने मुश्किल परिस्थिति से टीम इंडिया (Team India) को निकाला और 49 रन की पारी खेली थी. हालांकि गलत डिसीजन के चलते रनआउट हो गए थे. इससे पहले राहुल मध्यक्रम में खुद को साबित कर चुके हैं. ऐसे में आखिरी मुकाबले में भी कप्तान उन्हें मिडिल ऑर्डर में उतार सकते हैं.

5. ऋषभ पंत/ईशान किशन

ishan kishan rishabh pant

5वें पायदान पर विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) या फिर ईशान किशन (Ishan Kishan) को खेलते हुए देखा जा सकता है. अभी तक के शुरूआती 2 मैचों में पंत ने बल्ले से काफी ज्यादा निराश किया है. दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने उन्हें ओपनिंग का मौका दिया था. लेकिन, कप्तान का ये एक्पेरीमेंट फेल साबित हुआ और पंत सिर्फ 18 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए थे. हालांकि आखिरी वनडे मैच में हिटमैन ये गलती नहीं करना चाहेंगे. साथ ही ये भी हो सकता है कि उन्हें मैनेजमेंट तीसरे मैच में आराम देकर ईशान को मौका दे सकती है. क्योंकि पंत को लंकाई टीम के खिलाफ भी खेलना है और वो लगातार टीम के साथ बने हुए हैं.

6. दीपक हुड्डा

Deepak Hooda-Surya PC- BCCI

छठे नंबर के लिए दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और सूर्या के बीच चयन करने में मैनेजमेंट को थोड़ा माथापच्ची हो सकती है. क्योंकि सूर्या पूरी तरह से बल्लेबाज हैं जो मध्यक्रम में अपने अटैकिंग अंदाज के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने दूसरे मैच में इसका बड़ा उदाहरण पेश किया था. वहीं दीपक हुड्डा फिनिशर के तौर पर जाने जाते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका पहला इंटरनेशनल डेब्यू है. अब तक 2 मौकों को उन्होंने सही से भुनाया है. साथ ही वो ऑलराउंडर की कैटेगरी में आते हैं जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं. दूसरे मैच में उन्होंने अपनी पहली स्पेल में विकेट भी लिया था. ऐसे में हुड्डा के चांसेज टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग में ज्यादा है.

7. वाशिंगटन सुंदर

Washington Sundar

7वें नंबर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) पर कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर भरोसा जता सकते हैं. शुरूआती 2 मैचों में अभी तक उन्होंने गेंद और बल्ले से अच्छा कमाल किया है. टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन की लंबे समय बाद इस सीरीज में  वापसी हुई है. दूसरे मैच में उन्होंने जरूरत पड़ने पर टीम के लिए रन भी बनाए थे और विकेट भी निकाले थे. ऐसे में उनकी काबिलियत पर बिना शक करे रोहित तीसरे मैच में भी उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं.

8. शार्दुल ठाकुर

Shardul Thakur

8वें नंबर पर एक बार फिर से पेसर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को देखा जा सकता है. उन्होंने अभी तक शुरूआती 2 मैचों में बल्ले से भले ही कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. लेकिन, गेंद से जरूर खुद को साबित किया है. हालांकि महंगे जरूर साबित रहे हैं लेकिन, मुश्किल परिस्थितियों में विकेट निकाले हैं. इसलिए उन्हें एकदिवसीय सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी टीम इंडिया (Team India) की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए देखा जा सकता है.

9. युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal

9वें नंबर पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का खेलना तय है उन्होंने अभी तक शुरूआत के दोनों वनडे मैच में अपनी खास छाप छोड़ी है और गेंद से जबरदस्त कमाल दिखाया है. खास बात तो यह है कि अफ्रीका दौरे पर उनके गेंद से गायब दिखी वो धार वेस्टइंडीज के खिलाफ देखने को मिल रही है. यही वजह है कि वो लगातार इस सीरीज में छाए हुए हैं और मुख्य बल्लेबाजों का शिकार कर रहे हैं. दूसरे में उनके बल्ले से निकले शॉट ने भी काफी प्रभावित किया था.

10. मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj

तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) आखिरी वनडे मुकाबले में भी खेलना तय है. क्योंकि अभी तक के शुरूआती दोनों मैच में वो टीम के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं और जरूरत पड़ने पर अपनी घातक गेंदबाजी से विंडजी प्लेयरों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. खास बात ये है कि तेज गेंदबाजी को सिराज ही लीड कर रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा बिना किसी बदलाव के उन्हें अंतिम मैच में टीम इंडिया (Team India) की ओर से मौका देना चाहेंगे.

11. प्रसिद्ध कृष्णा

Prasidh Krishna

11वें और आखिरी नंबर पर खास छाप छोड़ चुके युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का उतरना तय है. अभी तक वो विंडीज की जीत के आगे रोड़ा बनते रहे हैं. उन्होंने शुरूआती 2 मैचों में लाजवाब गेंदबाजी तो की ही है साथ ही बल्लेबाजों को जमकर परेशान भी किया है. सीरीज के दूसरे निर्णायक मुकाबले में तो उन्होंने अलग ही उदाहरण पेश किया था. अपनी 9 ओवर की स्पेल में सिर्फ 12 रन देकर उन्होंने 4 विकेट झटके थे. ऐसे में आखिरी मैच की आखिरी प्लेइंग XI में कृष्णा की जगह पक्की कही जा सकती है.

shikhar dhawan Rohit Sharma ISHAN KISHAN Kieron pollard IND vs WI 3rd ODI 2022