ODI फॉर्मेट में टीम इंडिया ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Team India became the first team to score 300 centuries in ODI cricket

टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज में भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन चट्टोग्राम में खेले गए आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम करने मेंकामयाब रही. इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 210 रनों की सबसे तेजी पारी खेली. उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया. वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने भी अपना 72वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा. इन दोनों खिलाड़ियों की पारी के दम पर टीम इंडिया के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

Team India ने हासिल की यह खास उपलब्धि

BAN vs IND 3rd ODI Match Report

भारतीय टीम ने बीते हफ्ते शनिवार (10 दिसंबर) को खेले गए तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 227 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस मुकाबले में ईशान किशन और विराट कोहली का बल्ला जमकर बरसा. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 295 रनों की पार्टनशिप हुई. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने210 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली.

जबकि दूसरे छोर पर क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने 113 रनों की पारी खेलकर 72वां शतक जमाया. वहीं अब टीम इंडिया (Team India) ने खास रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिया है. बता दें भारतीय टीम एकदिवसीय प्रारूप में 300 शतक लगाने बनाने वाली पहली टीम बन गया है.

जिसमें सचिन के वनडे प्रारूप में 49 और विराट कोहली के 44 शतक है.  इन दोनों खिलाड़ियों के मिलाकर कुल 93 शतक बनते हैं. जबकि भारतीय अन्य खिलाड़ियों ने 207 शतक लगाए हैं. इस तरह से टीम इंडिया व्यक्तिगत रूप से 300 शतक लगाकर पहले स्थान पर है.

जबकि दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है. जिसने 240 शतक लगाए हैं. वहीं इस लिस्ट में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भारत से काफी पीछे है. इस लिस्ट में पाकिस्तान 214 शतकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं.

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2-1 से गंवाई सीरीज

BAN vs IND - 2nd ODI

टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा अच्छा नहीं गुजरा. क्योंकि 3 मैचों की  श्रृख्ला में शुरूआती दोनों मुकाबले में बैक टू बैक हार का सामना करना पड़ा. जबकि इंडिया (Team India) केएल राहुल की कप्तानी 227 रनों से मैच जीतने में सफल रही. लेकिन बांग्लादेश ने इस सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. हालांकि इस दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. ऐसे में चयनकर्ताओं को बांग्लादेश जैसी टीम से मिली हार के बाद आत्ममंथन करना चाहिए कि उनसे कहां-कहां चूक हो गई है.

यह भी पढ़े: Ishan Kishan ने दोहरा शतक जड़ने के साथ लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट-धोनी समेत इन 5 दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Virat Kohli team india ISHAN KISHAN BAN vs IND 2022