कभी तेज गेंदबाज के लिए तरसने वाली टीम इंडिया (Team India) में इस समय रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों की झड़ी लगी हुई है। घरेलू क्रिकेट समेत आईपीएल में जिस प्रकार भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया है उससे हर कोई हैरान था। इस समय टीम इंडिया (Team India) की नजर साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप पर टिकी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाजों की ही अहम भूमिका रहने वाली है। ऐसे में बीसीसीआई चाहेगी कि दिग्गज जसप्रीत बुमराह के इर्द-गिर्द धाकड़ पेसर्स का अटैक बनाया जाए जो अपनी रफ्तार के दम से विरोधी टीम की धज्जियां उड़ा दे। मौजूदा समय में इस रेस में 3 नाम सबसे आगे हैं, आइए इस लेख के जरिए आपको उनके बारे में बताते हैं।
1. उमरान मलिक
भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने IPL 2022 में अपनी रफ्तार से कहर बरपा रखा था। जिसके बूते उन्हें पहली बार भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मौका दिया गया था। हालांकि इस सीरीज में उन्हें प्लेइंग एलेवन में मौका नहीं दिया गया था, लेकिन इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज में उमरान मलिक को जगह दी गई थी।
इस सीरीज के आखिरी मैच में उमरान मलिक ने दबाव की स्थिति में 20वां ओवर डालते हुए 17 रनों का बचाव किया था। उनके इस ओवर ने टीम इंडिया (Team India) की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई थी। उमरान मलिक मौजूदा समय में भारत के सबसे तेज गेंदबाज भी है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों में उनका इस्तेमाल करना टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
2. अर्शदीप सिंह
बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भी भारतीय लीग की ही देन है। पिछले 2 सीजन से लगातार अपने हुनर का लौहा मनवाने वाले इस खिलाड़ी को भी नैशनल टीम की ओर से पहला बुलावा दक्षिण अफ्रीका सीरीज में ही आया था। लेकिन अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी के चलते उन्हें मौका नहीं मिल पाया।
IPL 2022 में भले ही अर्शदीप ने टीम के लिए हमेशा मुश्किल समय में गेंदबाजी की है। हर मैच में अर्शदीप अंत के ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए फायदा पहुंचाते हैं। उनके वेरीऐशन को धुरंधर बल्लेबाज भी पढ़ने में कामयाब नहीं हो पाते हैं इसकी वजह से ही उन्हें टीम इंडिया (Team India) में जगह दी गई है। अगर इंटरनेशनल लेवल पर भी अर्शदीप इसी लय को बरकरार रखते हैं तो उन्हें टी20 विश्वकप में खिलाना लाजमी हो जाएगा।
3. आवेश खान
आवेश खान पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया (Team India) के प्लान का हिस्सा रहे हैं। पिछले साल डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने दिग्गजों के बीच अपनी जगह बनाई है। साथ ही धारदार गेंदबाजी से एक अलग छाप भी छोड़ी है। आवेश नई गेंद के साथ ही अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने का दमखम भी रखते हैं। लिमिटेड ओवर की हर सीरीज में उन्हें खेलता हुआ जा सकता है।
उनके हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो आवेश खान ने दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 में करो या मरो की स्थिति में 4 विकेट चटकाए थे। इससे पहले वे हर मैच में किफायती साबित हो रहे थे। आवेश अपनी लंबाई के कारण अतिरिक्त उछाल प्राप्त करते हैं, ऐसे में उनकी शैली का खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर बेहद असरदार हो सकता है।