इन 3 युवा खिलाड़ियों ने IPL 2022 में किया है प्रभावित, लेकिन अभी टीम इंडिया में मौका देना होगी जल्दबाजी

author-image
Rahil Sayed
New Update
Team India- 3 young IPL 2022 Players

Team India: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण में युवा खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है. मौके-मौके पर इन युवा भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है और सबको काफी प्रभावित किया है. चाहे फिर वो सनराइज़र्स हैदराबाद के उमरान मालिक हो या फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के मोहसिन खान, इन प्लेयर्स का नाम अब हर किसी की ज़ुबान पर है.

लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने खेल से सबको प्रभावित तो किया है, लेकिन उनको टीम इंडिया में अभी मौका देना थोड़ी जल्दबाज़ी होगी. अगर यह होनहार खिलाड़ी अपने पहले ही इंटरनेशनल सीरीज़ में फ्लॉप हो गए तो उसका इन पर काफी गहरा प्रभाव पड़ेगा. जिससे इनका पूरा करियर भी खराब हो सकता है.

तो आइये ऐसे में जानते हैं 3 ऐसे युवा भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आईपीएल 2022 में खूब नाम कमाया है लेकिन उन्हें अभी टीम इंडिया (Team India) में मौका देना थोड़ी जल्दबाज़ी होगी.

1) मुकेश चौधरी

Mukesh Choudhary

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे लेफ्ट आर्म तेज़ युवा गेंदबाज़ मुकेश चौधरी ने सबको अपनी स्विंग गेंदबाज़ी से सबको काफी प्रभावित किया है. उनको दीपक चाहर की जगह टीम में खिलाया जा रहा है. इस मौके को मुकेश ने दोनों हाथों से कबूल किया और इसका पूरा फायदा भी उठाया.

हालांकि शुरुआती कुछ मैचों में मुकेश काफी महंगे साबित हुए थे. ऐसा लग रहा था कि उन्हें सीएसके की प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ सीएसके ने उनमे भरोसा दिखाया. जिस पर वह खरे भी उतरे. चौधरी ने इस सीज़न अब तक कुल 12 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें ज़बरदस्त गेंदबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया था. लेकिन मुकेश को आईपीएल के बाद सीधा टीम इंडिया (Team India) में शामिल करना थोड़ी जल्दबाज़ी होगी. क्योंकि अंतररष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट, आईपीएल से काफी अलग होता है.

जिसका दबाव भी अधिक होता है. साथ ही मुकेश को अभी अपनी लाइन और लेंथ पर भी काम करने की काफी ज़रूरत है. उन्हें पहले थोड़ा घरेलू क्रिकेट और अनुभव लेना चाहिए. उसके बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) की नीली जर्सी पहननी चाहिए. वरना अगर यह सीधा ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेले तो बुरी तरह से फ्लॉप भी हो सकते हैं. जिसके बाद शायद इन्हें फिर कभी भारत (Team India) के लिए खेलने का मौका ना मिले.

2) रिंकू सिंह

Rinku Singh IPL 2022

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रिंकू सिंह आईपीएल में काफी लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हुए हैं. वह एक ताबड़तोड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं. उन्हें पावर हिटर भी कहा जाता है. हालांकि रिंकू को केकेआर ने पिछले 4 साल में ना के बराबर खेलने का मौका दिया. लेकिन इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी.

लेकिन जब इन्हें आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने का मौका मिला तो, इस खिलाड़ी ने कमाल कर दिया. मुश्किल परिस्थितयों में बल्लेबाज़ी करने आए रिंकू ने आरआर के खिलाफ मात्र 23 गेंदों में नाबाद 42 रन की पारी खेली और अपनी टीम को मैच भी जितवाया. जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. इस ज़बरदस्त पारी के बदौलत रिंकू सबकी नज़रों में आ गए. वहीं ऐसे कयास भी लगाए जाने लगे की रिंकू टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के इस खिलाड़ी के पास अभी अनुभव की कमी है, जोकि इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी ज़्यादा मायने रखता है. इनको इस आईपीएल सीज़न के बाद सीधा टीम इंडिया (Team India) में मौका देना थोड़ी जल्दबाज़ी होगी.

3) शाहबाज़ अहमद

Shahbaz Ahmed

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हरफनमौला खिलाड़ी शाहबाज़ अहमद ने भी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबका दिल जीता है. इन्होंने आरसीबी के लिए इस साल विकेट चटकाने के साथ-साथ रन भी बनाए हैं. अहमद ने बैंगलोर के लिए इस सीज़न कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं.

ऐसे में इनका भी नाम टीम इंडिया (Team India) में चयन के लिए नाम लिया जा रहा है. शाहबाज़ एक बहुत ही होनहार खिलाड़ी हैं, इसमें कोई दोहराय नहीं लेकिन बाकी युवाओं की तरह इनमें भी एक्सपीरियंस की कमी है.

इन्हें पहले एक दो और आईपीएल सीज़न खेलने होंगे. डोमेस्टिक क्रिकेट का थोड़ा और अनुभव लेना होगा और साथ ही साथ टीम इंडिया A के साथ भी कुछ दौरे करने होंगे. उसके बाद यह सीनियर टीम में अपनी छाप छोड़ने के लिए बिलकुल तैयार हो जाएंगे.

team india IPL 2022 Shahbaz Ahmed Rinku Singh Mukesh Choudhary