IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन Team India को करने चाहिए ये 3 काम, ताकि मैच पर बनी रहे पकड़

author-image
Shilpi Sharma
New Update
South Africa vs Team India-IND vs SA

South Africa और Team India के बीच खेला जा रहा सेंचुरियन टेस्ट मैच का पहला दिन KL Rahul के नाम रहा. इस मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक जड़कर एक नया इतिहास रच दिया है. इस मुकाबले पहले दिन मयंक और केएल राहुल ने टीम को सधी शुरूआत दी. दोनों के बीच 11 साल बाद शतकीय साझेदारी हुई. इस समय टीम इंडिया 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाकर खेल रही है. क्रीज पर लोकेश 122 रन और रहाणे 40 रन बनाकर खेल कर रहे हैं.

पहला दिन टीम इंडिया अपने नाम करने में कामयाब रही. हालांकि चेतेश्वर पुजारा ने जरूर निराश किया. लेकिन, टीम के लिए बाकी बल्लेबाजों ने खास भूमिका निभाई. पहले दिन कुल खेले गए 90 ओवर में पहले सलामी जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी खास भूमिका निभाई.

इस आर्टिकल में उन 3 वजहों का जिक्र करने जा रहे हैं जो सेंचुरियन टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया (Team India) को करना चाहिए. जिसके जरिए टेस्ट पर अपनी स्थिति को और मजबूत कर सकती है.

केएल राहुल और रहाणे को करनी होगी बड़ी साझेदारी

kl rahul and ajinkya rahane partnership

सेंचुरियन टेस्ट मैच पर अगर भारतीय टीम पकड़ बनाना चाहती है तो उसे खेल के दूसरे दिन एक बेहतरीन शुरूआत की जरूरत होगी. ऐसे में केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे को कोशिश करनी होगी कि वो बिना विकेट गंवाए बेहतर साझेदारी करें और टीम के स्कोरबोर्ड को भी मजबूत करें.

हालांकि केएल राहुल क्रीज पर पूरी तरह से सेट हो चुके हैं और पिच के मुताबिक खुद को परिस्थिति में ढाल भी चुके हैं. वहीं रहाणे ने भी मैच के पहले दिन के तीसरे सेशन में पिच कंडीशन को पूरी तरह से भांप लिया है और शानदार अंदाज में बल्लेबाजी भी कर रहे हैं. ऐसे में पिच पर ज्यादा वक्त बिता चुके इन दोनों ही बल्लेबाजों को टीम इंडिया (Team India) के लिए अच्छी साझेदारी करनी होगी ताकि अफ्रीका के सामने अक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकें.

मध्यक्रम के बल्लेबाजों को पहले और दूसरे सेशन में बचाना होगा विकेट

 IND vs SA centurion test 2021

रहाणे और राहुल अगर खेल के दूसरे दिन भी अगर टीम को अच्छी शुरूआत देते हैं तो मध्यक्रम के बल्लेबाजों को भी उनकी इस योगदान को आगे बढ़ाना होगा. साथ ही कोशिश करनी होगी कि पहले और दूसरे सेशन में ज्यादा विकेट ना गिरे और टीम के लिए रन भी बनाते रहे. यदि ऐसा संभव होता है तो भारतीय टीम अफ्रीका के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है.

क्योंकि टीम इंडिया (Team India) के पास अभी ऋषभ पंत और ऑलराउंडर आर अश्विन भी हैं. जो टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. इसलिए अगर राहुल या रहाणे में से कोई एक आउट भी हो जाता है तो पंत पर मैच में वापसी कराने की खास जिम्मेदारी होगी.

पुछल्ले खिलाड़ियों को भी दूसरे दिन बल्लेबाजी में देना होगा खास योगदान

shardul thakur

सेंचुरियन टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के लिए पुछल्ले बल्लेबाजों पर भी टीम निर्भर होगी. यदि टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत जल्दी विकेट खो देता है तो शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर भी खास जिम्मेदारी होगी. बेहतरीन गेंदबाजी के साथ इन्हें बल्लेबाजी में भी अपनी भूमिका निभानी होगी. ताकि टीम मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखे.

शार्दुल ने विदेशी दौरों पर अपनी गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी से भी मैनेजमेंट का ध्यान खींचा है. ऐसे में फैंस को भी उम्मीद होगी कि इस मुकाबले में भी टीम इंडिया (Team India) की ओर से शार्दुल के बल्ले से भी रनों की बरसात हो.

kl rahul Shardul Thakur IND vs SA centurion test 2021 South Africa vs Team India