IND vs SA: मैच के दूसरे दिन Team India को मैच में वापसी के लिए करने होंगे ये 3 काम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
team india

Team India vs South Africa के बीच जोहान्सबर्ग में दूसरे टेस्ट का पहला दिन खत्म हो चुका है और भारतीय टीम के लिए पहली पारी उम्मीद के मुताबिक बेहद खराब रही. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को कप्तानी जैसी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने इस जिम्मेदारी को निभाने की भी कोशिश की.

लेकिन, तीसरे सेशन में भारतीय टीम 202 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. जिसकी पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने दिन खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं. खेल के दूसरे दिन भारत को अच्छी वापसी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.

बल्लेबाजी क्रम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. दिग्गजों का बल्ला पूरी तरह से फ्वॉप रहा. वहीं सिराज को हैमिस्ट्रिंग की समस्या ने भी फैंस को हौरान कर दिया है. इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों की बात करने जा रहे हैं जो दूसरे दिन मैच में वापसी के लिए टीम इंडिया (Team India) को करना चाहिए.

भारतीय तेज गेंदबाजों को दिखाना होगा अपना दमखम

IND vs SA 2nd test-Team India Gast Bowler

साउथ अफ्रीका पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवा चुकी है. इस समय कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन क्रीज पर जमे हुए हैं. यानी भारत को इस मैच पर पकड़ बनाने के लिए विकेटों की दरकार है. ऐसे में तेज गेंदबाजों को फिर से जोरदार वापसी करनी होगी और दूसरे दिन जल्द से जल्द अफ्रीका को ऑलआउट करना होगा.

जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया (Team India) के उप-कप्तान बनाए गए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और सिराज से खास उम्मीदें होंगी कि ये तीनों गेंदबाज अफ्रीका पर दबाव बनाए और बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने से रोंके. कुल मिलाकर दूसरे दिन मैच पर पकड़ बनाने के लिए भारतीय तेज गेंदबाजों को अपनी दमखम झोंकना होगा.

बड़ी साझेदारी करने से अफ्रीकी बल्लेबाजों को रोकना होगा

Dean Elgar

क्रीज पर कप्तान डीन एल्गर जमे हुए हैं. ऐसे में केएल राहुल को एक प्लान के साथ उतरना होगा और गेंदबाजों का सही इस्तेमाल करते हुए अफ्रीकी बल्लेबाजों को बड़ी साझेदारी करने से रोकना होगा. खासकर डीन एल्गर और तेम्बा बावूमा को टारगेट करना होगा. क्योंकि दोनों ही बल्लेबाज अगर ज्यादा देर तक क्रीज पर रहे तो मेजबान टीम मुकाबले पर पकड़ बना सकती है.

एल्गर और तेम्बा बावूमा ने पहले मैच में भी अच्छी पारियां खेली थीं. खास बात ये है कि दोनों ही खिलाड़ियों के लिए ये घरेलू पिच है और ऐसे में दोनों ही पिच का एडवांटेज उठाना चाहेंगे. इसलिए टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों को दूसरे दिन विकेट लेने के साथ यही कोशिश करनी होगी कि वो किसी भी बल्लेबाज के बीच लंबी साझेदारी न होने दें और जल्द से जल्द टीम को ऑलआउट करें.

भारत की बल्लेबाजी दूसरे दिन आती है, तो ओपनर्स को करनी होगी बड़ी साझेदारी

KL Rahul-mayank

यदि दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज अफ्रीकी टीम को जल्द से जल्द ऑलआउट करने में कामयाब होते हैं और टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी आती तो सलामी जोड़ी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. जी हां मयंक अग्रवाल से उम्मीद होगी कि वो केएल राहुल के साथ एक बड़ी साझेदारी करें और टीम इंडिया के स्कोरबोर्ड को भी चलाएं.

पहली पारी में मयंक सिर्फ 26 रन बनाकर चलते बने थे वहीं केएल राहुल ने अर्धशतकीय (50) पारी खेली थी. सलामी जोड़ी टूटने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी था. इसलिए ओपनर्स को कोशिश करनी होगी कि पहले मैच की तरह इस मुकाबले में भी बड़ी साझेदारी करें ताकि इस मैच पर जीत हासिल करने के इरादे से आगे बढ़ सकें.

IND vs SA 2nd test 2022 IND vs SA Johannesburg Test 2022 IND vs SA Johannesburg Test