IND vs ENG: दूसरे मैच में जीत के बाद भी भारतीय टीम कर सकती है ये 3 बदलाव

author-image
Sonam Gupta
New Update
कौन करेगा टी20 विश्व कप में ओपनिंग? आकाश चोपड़ा ने इस आईपीएल स्टार को चुना

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे T20I मैच को टीम इंडिया (Team India) ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में भारत ने सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया और मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।

अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 16 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। अब दूसरे मैच में भले ही भारतीय टीम (Team India) को जीत मिली हो, लेकिन फिर भी तीसरे मुकाबले में टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं, वह 3 संभावित बदलाव जो टीम मैनेजमेंट तीसरे T20I मुकाबले के लिए Team India में कर सकती है।

Team India में हो सकते हैं 3 संभावित बदलाव

1- केएल राहुल की जगह रोहित शर्मा

Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को शुरुआती दो T20I मैचों में आराम दिया गया था। वैसे, तो कप्तान विराट कोहली ने सीरीज के शुरु होने से पहले स्पष्ट रुप से कहा था कि उनके लिए सलामी जोड़ी के रूप में केएल राहुल और रोहित शर्मा पहली पंसद होंगे।

लेकिन पिछले दोनों ही मैचों में केएल राहुल सिर्फ 1 ही रन बना पाए हैं। ऐसे में कप्तान कोहली युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के साथ ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा को चुन सकते हैं। यदि रोहित और ईशान भारत के लिए ओपनिंग करते हैं, तो यह वाकई काफी शानदार रहेगा।

दोनों ही बल्लेबाजों की शैली आक्रामक है और ये दोनों ही बल्लेबाज इस वक्त अच्छे फॉर्म में हैं। ऐसे में तीसरे T20I मैच में आपको रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।

2- युजवेंद्र चहल की जगह राहुल तेवतिया

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अब तक दोनों ही मैचों में 1-1 विकेट चटकाए हैं, लेकिन इन दोनों ही मैचों में स्पिनर की खूब पिटाई हुई है।

अब ऐसे में जब टीम मैनेजमेंट एक्सपेरिमेंट करते हुए आगामी टी20 विश्व कप की टीम को तैयार करने पर विचार कर रही है, तो वह तीसरे T20I मुकाबले में चहल की जगह राहुल तेवतिया को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।

तेवतिया ने अपने आईपीएल प्रदर्शन से सभी को लुभाया था। ऑलराउंडर खिलाड़ी के शामिल होने से ना केवल भारत का स्पिन डिपार्टमेंट मजबूत होगा बल्कि तेवतिया निचले क्रम पर पावर हिटिंग करते हुए तेजी से रन बनाने की काबिलियत भी रखते हैं।

3- भुवनेश्वर को दिया जा सकता है आराम

Team India

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे वक्त बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस खेलते नजर आ रहे हैं। हालांकि इससे पहले वह फिट होने के बाद घरेलू स्तर पर अपनी उत्तर-प्रदेश की टीम के लिए भी खेल रहे थे।

अब ऐसे में पेसर को आराम दिया जा सकता है, ताकि उनकी फिटनेस बनी रहे। यदि भुवी को तीसरे T20I मुकाबले में आराम दिया जाता है, तो टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाज दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।

बता दें, दीपक चाहर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए तीन T20I मैचों में बेहद निराशाजनक गेंदबाजी की थी, जहां उन्होंने सिर्फ 1 ही विकेट चटकाया था और उनकी खूब पिटाई हुई थी। लेकिन अब भुवी की जगह टीम मैनेजमेंट दीपक को मौका दे सकती है, क्योंकि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि दीपक एक बेहद प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं।

भुवनेश्वर कुमार राहुल तेवतिया ईशान किशन दीपक चाहर