IND vs PAK: टी20 वर्ल्डकप 2022 के सुपर-12 चरण की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को मात देते हुए अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। वहीं अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) अपनी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मैदान में उतरने वाली है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउन्ड पड़ोसी देशों की भिड़ंत का गवाह बनने जा रहा है।
भारत की टीम इस मैच में पिछले साल की शर्मनाक हार का बदला लेने के लिए उतारने वाली है। पिछले साल के मुकाबले टीम इंडिया (Team India) में कई बड़े बदलाव हुए हैं। हालांकि अभी भी भारतीय प्लेइंग एलेवन को लेकर सस्पेंस जारी है, जिसमें से सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर पाक के खिलाफ युजवेन्द्र चहल, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल में से किसे खेलने का मौका मिलेगा।
रविचंद्रन अश्विन की ताकत उनका और सटीकता
सबसे पहले बात की जाए रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की तो अनुभव से लैस इस खिलाड़ी पर कप्तान रोहित शर्मा अच्छा खासा विश्वास जताते हैं। इसी के चलते साल 2022 में अधिक टी20 मैच नहीं खेलने के बावजूद उन्हें सीधा वर्ल्डकप के दल (Team India) में शामिल कर लिया गया है। अश्विन की खास बात ये है कि वे किफायती गेंदबाजी करते हुए एक छोर से बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का काम करते हैं।
वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने उनका कद दोगुना हो जाता है। पाकिस्तान की टीम में मोहम्मद नवाज वाहिद बाएं हाथ के बल्लेबाज है, साथ ही उन्होंने एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के जबड़े से जीत छीन ली थी। ऐसे में रोहित शर्मा अश्विन पर दांव रख सकते हैं।
अक्षर पटेल हर्फ़नमौला खिलाड़ी के रूप में बरपाते हैं कहर
अक्षर पटेल (Axar Patel) को सीधे तौर पर रवींद्र जडेजा के विकल्प के रूप में टीम इंडिया (Team India) में जगह दी गई है। एशिया कप 2022 के दौरान जडेजा के चोटिल होने के बाद अक्षर की वर्ल्डकप के दल में जगह पक्की हो गई थी। अपनी धारदार गेंदबाजी के अलावा अक्षर बल्लेबाजी से भी कारगर साबित हो सकते हैं, इसके अलावा वह पूरे भारतीय बल्लेबाजी क्रम में इकलौते बाएं हाथ के बल्लेबाज भी होते हैं। अगर भारत ऋषभ पंत को छोड़कर दिनेश कार्तिक के साथ जाने का फैसला करता है।
बल्लेबाजी अक्षर की सबसे बड़ी ताकत तो नहीं है लेकिन गेंदबाजी में वह इन दिनों कमाल करते हुए नजर आ रहे हैं। अधिक घुमाव हासिल नहीं करने के बावजूद अक्षर सटीक लाइन और वेरीऐशन से बल्लेबाजों पर हावी हो जाते हैं। अक्षर ने अबतक भारत के लिए 29 मैचों में इन्होने 29 विकेट और 162 रन अपने नाम किये है।
युजवेन्द्र चहल मिडल ओवर में विकेट लेने में माहिर
एक दिग्गज लेग स्पिनर के रूप में युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने नाम का डंका पूरी दुनिया में बजा रखा है। खासकर सफेद गेंद के खेल में वह भारत (Team India) के मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज है। आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी को गेंद से सबसे बड़ा मैच विनर भी कहा जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया की आसमान उछाल वाली पिच पर खासकर चहल अधिक असरदार साबित हो सकते हैं। इस स्पिनर को बल्लेबाजों को फ्लाइट के द्वारा लालच देकर अपने जाल में फंसाना बखूबी आता है और ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदान इसमें उनकी भरपूर सहायता कर सकते हैं। चहल ने अभी तक 66 टी-20 मैच खेले है और 84 विकेट अपने नाम किये है