Team India: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी T20 विश्वकप 2022 के लिए सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं. फैंस भी इस मेगा आईसीसी इवेंट का शुरू होने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि टीम इंडिया की मौजूदा फॉर्म इस वक्त काफी खराब चल रही है. एशिया कप 2022 में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन ने सबको काफी ज़्यादा निराश किया है.
ऐसे में कहा जा सकता है कि भारतीय टीम आगामी विश्वकप के लिए अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है. जिस पर वर्ल्डकप से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज़ में काम करना होगा. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं विश्वकप से पहले टीम इंडिया (Team India) की 3 ऐसी खामियों पर जिनको हर हाल में सुधारना होगा.
1) अभी भी अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 ढूंढ रही है टीम इंडिया
आईसीसी T20 विश्वकप 2022 के शुरू होने में अब 40 दिन से भी कम का समय बचा है. लेकिन अब तक टीम इंडिया (Team India) वर्ल्डकप के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 नहीं ढूंढ पाई है. जो हमे एशिया कप 2022 में भी देखने को मिला. भारत ने ग्रुप स्टेज से लेकर सुपर 4 के आखिरी मुकाबले तक हर एक मैच में अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया है.
खासकर टीम (Team India) के मिडिल ऑर्डर में सबसे ज़्यादा बदलाव देखने को मिलता है. वहीं सलामी जोड़ी में भी पिछले कुछ महीनों में काफी ज़्यादा बदलाव देखने को मिले हैं. ऐसे में यह कहने में कोई हर्ज़ नहीं होगा कि टीम इंडिया की T20 टीम में अब तक स्थिरता नहीं दिखी है. कभी ऋषभ पंत तो कभी दिनेश कार्तिक टीम के लिए विकेटकीपिंग कर रहे होते हैं. कभी-कभी दोनों ही एक साथ खेल रहे होते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने खेले जाने वाले T20 विश्वकप से पहले भारत 6 T20 मुकाबले खेलेगा. जिसमें टीम को अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 चुननी होगी जो आने वाले टूर्नामेंट में बड़ी-बड़ी टीमों को मात दे सके.
2) स्पिनर्स नहीं ले रहे विकेट
टीम इंडिया (Team India) की बड़ी खामियों में से एक यह भी है कि टीम के स्पिनर्स बिल्कुल भी प्रभावशाली नहीं लग रहे हैं. वे लगातार मिडिल ओवर में विकेट चटकाने में नाकाम हो रहे हैं. जिससे भारतीय गेंदबाज़ी क्रम काफी फीकी पड़ती नज़र आ रही है. एशिया कप 2022 इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है कि भारतीय टीम के स्पिनर्स विकेट लेने में नाकाम हो रहे हैं.
इतना ही नहीं बल्कि भारतीय टीम (Team India) प्रबंधन लगातार हर मुकाबले में अपने स्पिनर्स बदलता हुआ नज़र आता है. कभी रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की जोड़ी मैदान पर दिखती है तो कभी रवि बिश्नोई और चहल की जोड़ी. स्पिनर्स को बैक ना करना भी एक बड़ी वजह है कि आखिर क्यों भारत के स्पिनर्स फीके पड़ते हुए नज़र आ रहे हैं.
3) अंतिम ओवर में रन रोकने में नाकामयाब भारतीय गेंदबाज़
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की गेंदबाज़ी T20 फॉर्मेट में अंतिम ओवरों में काफी साधारण लग रही है. एशिया कप 2022 में टीम के स्टार गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ 19वें ओवर में काफी रन लुटाए थे. जिसकी वजह से टीम को हार का सामना भी करना पड़ा था.
वहीं भारत के सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के चलते एशिया कप 2022 में भाग नहीं ले पाए. जिनकी कमी भी टीम को खूब खली. बुमराह अंतिम ओवरों में अपनी सटीक लाइन-लेंथ के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में अगर वो विश्वकप तक अपनी चोट से नहीं उबरे तो टीम इंडिया की मुश्किलें दोगुनी हो जाएंगी.
हालांकि अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अपनी डेथ गेंदबाज़ी से सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया था. बहरहाल, टीम प्रबंधन को बुमराह के अलावा (अगर वह चोट से नहीं उबरे तो) जल्द से जल्द अर्शदीप के जोड़ीदार को ढूंढना होगा जो विश्वकप में उनका साथ निभा सके.