IND vs SA: तीसरे T20 में टीम इंडिया से हुई यह 3 बड़ी गलती, वर्ल्डकप में भी भुगतना पड़ सकता है खामियाजा
Published - 04 Oct 2022, 07:21 PM

Table of Contents
Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का आखिरी मुकाबला इंदौर में 4 अक्टूबर मंगलवार को खेला गया. जहां साउथ अफ्रीका ने भारत को 49 रनों से मात देकर मैच अपने नाम कर लिया. हालांकि भारत ने 2-1 से सीरीज़ तो जीत ली. लेकिन आखिरी मुकाबले में टीम का प्रदर्शन काफी ज़्यादा निराशाजनक रहा.
बता दें कि भारतीय टीम की गेंदबाज़ी से लेकर बल्लेबाज़ी तक, पूरी तरह से फ्लॉप रही. जहां गेंदबाज़ों ने दिल खोलकर रन लुटाए. वहीं बल्लेबाज़ों ने एक के बाद एक गैरज़िम्मेदाराना शॉट खेलकर अपनी विकेट गंवा दी. तो आइये ऐसे में जानते हैं 3 ऐसे बड़े कारणों के बारे में जिनकी वजह से टीम इंडिया (Team India) ने श्रृंखला का आखिरी मैच गंवा दिया. गौरतलब है कि यही गलती भारत को टी20 वर्ल्डकप 2022 में भी महंगी पड़ सकती है.
1) गेंदबाज़ों ने जमकर लुटाए रन
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में, टीम इंडिया की गेंदबाज़ी काफी ज़्यादा साधारण नज़र आई. कोई भी गेंदबाज़ मैच पर अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हो पाया. हर किसी गेंदबाज़ की दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने जमकर धुनाई की.
भले ही वो दीपक चाहर हो या हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज हों या अक्षर पटेल, हर किसी गेंदबाज़ की अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने जमकर धुनाई की है. अगर रविचंद्रन अश्विन को छोड़ दें तो हर गेंदबाज़ ने 10 की ऊपर की इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं.
इतना ही नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाज़ रन देने के साथ-साथ विकेट चटकाने में भी नाकाम रहे. पूरे 20 ओवर में भारत सिर्फ 3 साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को ही आउट कर पाया. वहीं राइली रूसो की शतकीय और क्विंटन डी कॉक की अर्धशतकीय पारी ने तो टीम इंडिया की गेंदबाज़ी की कमर तोड़ दी. ऐसे में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी T20I में टीम की गेंदबाज़ी रही.
2) साधारण रही फील्डिंग
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे T20I में भारतीय टीम का फील्डिंग का स्तर काफी ज़्यादा नीचे रहा. टीम ने कई कैच छोड़े और मिस फील्डिंग भी की. जिसका खामियाज़ा भी रोहित शर्मा की टीम को भुगतना पड़ा.
भारतीय टीम (Team India) के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने बाउंड्री पर दो कैच ड्रॉप किए. वहीं दिनेश कार्तिक ने भी ट्रिस्टन स्टब्बस का पहली गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में कैच छोड़ दिया. इतना ही नहीं ब्लकि मैच के दौरान कप्तान समेत पूरी टीम से काफी ज़्यादा मिसफील्ड भी होती हुई नज़र आई.
बता दें कि पिछले T20 वर्ल्डकप के बाद से श्रीलंका के बाद भारतीय टीम (Team India) दूसरी ऐसी टीम है जो सबसे ज़्यादा कैच ड्रॉप करती है. इस बात में कोई दोहराय नहीं कि टीम इंडिया की फील्डिंग स्तर पिछले कुछ सालों में काफी ज़्यादा नीचे गिरा है और यह भी कहीं ना कहीं सिर्फ इस मैच का ही नहीं बल्कि भारत के खराब प्रदर्शन का बड़ा कारण रहा है.
3) पूरी तरह से फ्लॉप हुआ टॉप ऑर्डर
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने तीसरे T20I से पहले अपने टॉप ऑर्डर में कुछ बदलाव किए थे. दरअसल, टीम प्रबंधन ने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और केएल राहुल को सीरीज़ के आखिरी T20I में आराम दिया था. जिनकी कमी भी मैच में खूब खली. इतना ही नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मुकाबले में टीम के बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव देखने को मिला था.
इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) का टॉप ऑर्डर 228 रनों का बड़ा लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह से फ्लॉप हो गया. कप्तान रोहित शर्मा समेत ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव किसी ने टीम को जिताने की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर नहीं ली. जिसके चलते भारत को श्रृंखला के आखिरी मैच में हार का मुंह देखना पड़ा.
हालांकि ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक और सूर्यकुमार यादव को मैच में अच्छी शुरुआत मिली. लेकिन उन्होंने गैरज़िम्मेदाराना शॉट खेलकर अपनी विकेट गंवा दी.
Tagged:
indian cricket team team india IND VS SA ind vs sa 2022 IND vs SA T20I Series 2022 IND vs SA 3rd T20I 2022