इन 3 खिलाड़ियों ने अंगद की तरह टीम इंडिया में जमा लिया है पांव, वर्ल्ड कप तक हिलाना नामुमकिन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"सचिन ने भी तो...", विराट कोहली का बचाव करते-करते यह क्या बोल गए अश्विन, सचिन को लेकर डे डाला विवादित बयान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नेतृत्व में टीम इंडिया इस साल  ODI वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेलने जा रही है. जिसका आयोजन भारत में ही किया जाना है. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है. श्रीलंका को मात देने के बाद न्यूजीलैंड को भी 3 मैचों की वनडे सीरीज में चारों खाने चित कर दिया है. इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है. जिसके चलते इन 3 खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप 2023 खेलना लगभग तय माना जा रहा है. चलिए जानते हैं उन तीन प्लेयर्स के बारे में....

1. शुभमन गिल

Shubman Gill

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) वनडे प्रारूप में काफी खतरनाक नजर आ रहे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 360 रन बनाए.

गिल वनडे फॉर्मेट कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. शुभमन गिल इस साल खेले 6 मैचों में 567 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 113 से ज्यादा का है. जिसमें 3 शतक और अर्धशतक भी शामिल है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि विश्व कप में रोहित के साथ गिल को ही पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है.

2. मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने बांग्लादेश खिलाफ अच्छी गेंदबाजी का नमूना पेश किया. इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ सिराज ने 3 मैचों में 9 विकेट हासिल किए थे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ खिलाफ 2 मैचों में 5 विकेट अपने खाते में जोड़े.  उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन से आईसीसी प्लेयर रैंकिंग में भी फायदा मिला है. वह ODI में 729 अंकों के साथ नंबर गेंदबाज बन गए है. ऐसे में सिराज World Cup 2023 में टीम इंडिा के लिए मुख्य गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं.

3. कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav - Team India NZ vs IND

टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) धीरे-धीरे अपनी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक 9 विकेट चटकाए थे.

इसके अवाला कुलदीप ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ निरंतर टीम इंडिया को अहम मौको पर  विकेट चटकाकर दिए हैं. उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए World Cup 2023 मे खेलता हुआ देखा जा सकता है.

यह भी पढ़े: “वो विराट का फैसला था…”, कोहली के इस दांव ने कराई थी टीम इंडिया की मुकाबले में वापसी, खुद रोहित ने ईमानदारी से किया बड़ा खुलासा

Rohit Sharma kuldeep yadav shubman gill Mohammed Siraj World Cup 2023