एकदिवसीय प्रारूप में पहले दोहरा शतक जड़ना नामुमकिन लगता था. लेकिन इस खास कीर्तिमान को सबसे पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने नाम किया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे पहले दोहरा शतक जड़ा था. फिर उसके बाद वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, मार्टिन गप्टिल क्रिस गेल आदि इन सब खिलाड़ियों ने भी दोहरे शतक जड़े.
हालांकि सबसे ज़्यादा डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. जिन्होनें 3 बार यह कारनामा किया है. वहीं हाल ही में अब अपने छोटे से वनडे करियर में ईशान किशन और शुभमन गिल ने भी दोहरा शतक लगाया है. लेकिन क्या एकदिवसीय प्रारूप में तिहरा शतक भी कभी लगाया जा सकता है? तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों पर जो वनडे में तिहरा शतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
1) ईशान किशन
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दिसम्बर 2022 में खेली गई वनडे सीरीज़ में एक ताबड़तोड़ दोहरा शतक जड़ सनसनी मचा दी थी. उन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की जमकर पिटाई की थी. इतना ही नहीं बल्कि वह सबसे तेज़ दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने महज़ 126 गेंदों में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी डबल सेंचुरी पूरी की थी. उन्होंने 160 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए उस पारी में 24 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के जड़े थे.
ईशान को आक्रामक अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करना काफी ज़्यादा पसंद है. ऐसे में उनके पास वनडे क्रिकेट में समय होने के साथ-साथ काफी गेंदें भी होती हैं. ऐसे में ईशान एकदिवसीय में तिहरा शतक जड़ने का भी दम रखते हैं.
2) शुभमन गिल
टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल इस समय अपनी प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में एक दोहरे शतक और शतक के बदौलत 360 रन बनाए. जिसके चलते उन्हें "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के ख़िताब से भी नवाज़ा गया.
शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले 13वे खिलाड़ी बने हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और ईशान किशन के बाद अब शुभमन पांचवे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने हैं. जिनके नाम दोहरा शतक है. गिल की प्रतिभा इस बात का दावा करती है कि जिस दिन यह अपनी लय में हुए और किस्मत भी इनके हित में रही तो यह वनडे में तिहरा शतक भी जड़ सकते हैं.
3) रोहित शर्मा
मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी उन खिलाड़ियों की सूची में है जो भारत (Team India) की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन सकते हैं. रोहित ने दोहरा शतक एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बारी जड़ा है.
उन्हें इस बात का पूरा अंदाजा है कि वनडे फॉर्मेट में कब अपनी इनिंग्स को पेस किया जा सकता है और तेज़ गति से रन बनाए जा सकते हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में सबसे बड़ा एकदिवसीय व्यक्तिगत स्कोर 264 बनाया था. वह बस अपने तिहरे शतक से 36 रन से दूर थे. उनकी यह पारी इस बात को ज़ाहिर करती है कि रोहित तिहरा शतक भी जड़ने का दम रखते हैं. जिस दिन हवा उनके पक्ष में रही तो वह यह कीर्तिमान भी अपने नाम कर लेंगे.