Team India: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही 5 मैचों की T20 सीरीज़ को भारत ने धमाकेदार अंदाज़ में अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने चौथे T20I में वेस्टइंडीज़ को 59 रनों से हराया और श्रृंखला में 3-1 से आगे चल रही है. ऐसे में सीरीज़ का आखिरी मैच अब एक औपचारिकता रह गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया यह 8वीं सीरीज़ जीती है.
इस सीरीज़ में टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी पॉज़िटिव देखने को मिले. सभी खिलाड़ियों ने अपने ज़बरदस्त प्रदर्शन से टीम को यह सीरीज़ जितवाने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन भारतीय टीम के विशेष रूप से इन 3 खिलाड़ियों का दबदबा देखते ही बनता है. तो आइये जानते हैं 3 ऐसे दमदार खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने भारत को यह सीरीज़ जितवाने में अहम भूमिका निभाई.
1) ऋषभ पंत
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इस समय हर फॉर्मेट में टीम के बल्लेबाज़ी क्रम में अहम भूमिका निभा रहे हैं. रेड बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब धीरे-धीरे ऋषभ ने इंटरनेशनल लेवल पर व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी परफॉर्म करना शुरू कर दिया है. इस सीरीज़ में पंत अच्छे टच में नज़र आए.
उन्होंने तीसरे T20I में 33 रनों की नाबाद एक शानदार पारी खेली और टीम को 165 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया. वहीं चौथे T20I में भी मुश्किल समय में आकर ऋषभ ने 44 रनों की एक गज़ब की पारी खेली और टीम को एक मज़बूत स्थिति में पहुंचाया.
2) अर्शदीप सिंह
आईपीएल 2022 में अपनी घातक गेंदबाज़ी के चलते अर्शदीप सिंह ने सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया और सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित भी किया. ऐसे में उन्हें टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने का मौका मिला और उन्होंने अपने फैंस को बिलकुल निराश नहीं किया.
- Gaurav Kalra (@GK75) 7 Aug 2022
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चल रही T20I सीरीज़ में पंजाब के इस ज़बरदस्त गेंदबाज़ ने कैरेबियाई टीम के बल्लेबाज़ों की एक नहीं चलने दे. उन्होंने इस पूरी श्रृंखला में कंजूसी से गेंदबाज़ी करने के साथ-साथ विकेट भी चटकाए हैं. इस श्रृंखला में अर्शदीप ने अब तक 7 विकेट अपने नाम किए हैं. चौथे T20 मैच की बात करें तो इन्होंने 3.1 ओवर में महज़ 12 रन देकर 3 विकेट झटके.
3) रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कप्तान और आक्रामक ओपनर रोहित शर्मा भी इस सीरीज़ में अच्छी लय में नज़र आए हैं. सीरीज़ के पहले मैच में ही उन्होंने एक ज़बरदस्त अर्धशतक जड़ा था और 64 रनों की लाजवाब पारी खेली थी. इसके अलावा तीसरे T20I में भी रोहित ने महज़ 5 गेंदों में 11 रन बना डाले थे. ग़ौरतलब है कि इसके बाद वह इंजर्ड हो गए थे और मैदान से बाहर चले गए थे.
इसके अलावा बात करें चौथे T20I की तो रोहित ने 16 गेंदों में 33 रन जड़ दिए. इस पारी के दौरान हिटमैन का स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर का था. रोहित की इस छोटी सी पारी ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलवाई.