IPL की कठपुतली बन कर रह गए हैं ये 3 दिग्गज खिलाड़ी, देश के लिए खेलने पर याद आता है आराम

Published - 30 Sep 2022, 12:59 PM

Jasprit Bumrah

एशिया कप 2022 के खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। सात बार एशिया कप की विजेता रह चुकी Team India इस साल टूर्नामेंट के फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई। टीम (Team India) ने एशिया कप की शुरुआत की तो दो मैच जीतकर थी, लेकिन टीम बीच में अपनी लय ही भटक गई। वहीं टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले में फैंस को एक बड़ा बदलाव देखने को मिला, जिससे वे जरा भी खुश नहीं हुए।

8 सितंबर को खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा को रेस्ट देने की वजह से Team India की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई। मगर यह पहली बार नहीं हुआ है, जब टीम (Team India) के किसी खिलाड़ी ने आराम लिया हो। पिछले कुछ महीनों में ऐसा कई बार हो चुका है। टीम (Team India) के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से आराम लिए जा रहे हैं और इसमें हैरानी वाली बात ये है कि इन खिलाड़ियों ने आईपीएल खेलने के लिए कभी भी आराम नहीं लिया है।

ये हमेशा ही आईपीएल खेलते हुए नजर आए हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Team India के ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल से तो कभी ब्रेक नहीं लिया लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने में हमेशा मनमानी की है।

Team India के 3 खिलाड़ी जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेते रहे हैं ब्रेक

जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह का नाम इस लिस्ट में शुमार हैं। जसप्रीत की कातिलाना गेंदबाजी से हर कोई वाकिफ हैं। उनके हाथों में गेंद देखने से विरोधी टीम के बल्लेबाजों के पसीने छूटने लगते हैं। उनके टीम में होने से विरोधी टीम के बल्लेबाजों में खौफ पैदा हो जाता है और उनकी टीम अनुपस्थिति भारतीय टीम के खेमे में परेशानियां खड़ा कर देता है। टीम को हमेशा ही बुमराह की जरूरत रही है, लेकिन वह अक्सर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से आराम लेते रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गए सीरीज में भी वह टीम के साथ नहीं थे।

इसमें हैरानी की बार यह है कि ये सारी सीरीज आईपीएल 2022 के बात खेली गई हैं और टीम का यह पेसर आईपीएल के सभी मुकाबलों में मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी करते हुए नजर आया था। इन सीरीज में आराम लेने के बाद उन्होंने एशिया कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट भी मिस किया। चोटिल होने के कारण वह इसका हिस्सा नहीं बन पाए। वहीं, खबरें हैं कि उनका टी20 वर्ल्ड कप तक ठीक हो पाना नामुमकिन है। जिसके चलते वह इस टूर्नामेंट का भी हिस्सा नहीं बना पाएंगे।

रोहित शर्मा

Rohit Sharma - Team india Captain - Asia Cup 2022

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी हमारी इस खास लिस्ट का हिस्सा हैं। रोहित जब से कप्तान बने हैं तब से उन्होंने कई सीरीज में रेस्ट लिया है। जिस वजह से टीम को कई नए कप्तान मिले। आईपीएल 2022 के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गए घरेलू श्रृंखला में रोहित को आराम दिए जाने की वजह से टीम की कमान ऋषभ पंत को सौंपी गई। इसके बाद टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुई। जहां उसको एक टेस्ट मैच खेलना था, लेकिन कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें फिर आराम दिया गया और जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया।

इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ एशिया कप से पहले ब्रेक लिया। हालांकि क्रिकेट मैदान से दूर रहने के बाद भी वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके। वह टीम के लिए रन बनाने में असफल रहे। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, मगर उनका यह प्रदर्शन भी टीम को जीत नहीं दिला सका। इसके अगले मुकाबले में उन्होंने फिर आराम लिया और अफगानिस्तान के खिलाफ केएल राहुल को कप्तान बनाया। उनके यूं वा बार-बार ब्रेक लेने की वजह से फैंस उनसे और भारतीय बोर्ड से काफी खफा नजर रहते हैं।

विराट कोहली

IND vs AFG - Virat Kohli

पिछले तीन साल से आउट फॉर्म चल रहे विराट कोहली ने अपने लय वापिस खोज ली है। किंग कोहली का विंटेज अवतार देख फैंस बेहद ही खुश हैं। उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। अपनी पुरानी फॉर्म खोजने के लिए खूब मेहनत की है। विराट अपनी पुरानी फॉर्म में वापिस आ चुके हैं इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता, लेकिन इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि उन्होंने इसके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कई बार ब्रेक लिया।

जबकि वह आईपीएल के सभी मैचों का हिस्सा थे और उन्होंने टूर्नामेंट का एक भी मुकाबला मिस नहीं किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में आराम दिया गया। इसके बाद जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के खिलाफ रेस्ट दिया गया। हालांकि इन ब्रेक का उनको बहुत फायदा हुआ। इनकी मदद से उन्होंने अपनी पुरानी फॉर्म खोजी। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने टीम (Team India) के लिए बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 122 रनों के नाबाद पारी खेलते हुए अपने इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक जड़ा।

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर