T20 वर्ल्ड कप में BCCI अगर इन 3 खिलाड़ियों को देती मौका, तो बदल सकती थी पूरी कहानी

author-image
Rahil Sayed
New Update
Team India - Sanju Samson - T20 World Cup

 Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड में 10 नवंबर गुरुवार को खेला गया. जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को पूरी 10 विकेट से हरा दिया और फ़ाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन गई. ऐसे में भारत एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में नॉक आउट मुकाबले में बाहर हो गई. बता दें कि भारत (Team India) 9 साल से एक भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाया.

वहीं भारतीय टीम के विश्वकप स्क्वॉड में भी काफी ज़्यादा खामियां देखने को मिली.. ऐसे में अगर बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया विश्वकप के लिए इन 3 खिलाड़ियों को लेकर जाता तो शायद इस बार टीम इंडिया ट्रॉफी लिए बिना वापसी भारत नहीं लौटता.

1) संजू सैमसन

Sanju Samson

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व कर चुके अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को बीसीसीआई ने विश्वकप के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया था. जोकि अब टीम इंडिया (Team India) को काफी ज़्यादा भारी पड़ा. संजू के पास सारे ऐसे क्रिकेटिंग शॉट्स हैं जो ऑस्ट्रेलिया में तहलका मचा देते.

जहां दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत इस पूरे विश्वकप में पूरी तरह से फ्लॉप रहे. वहीं अगर संजू होते तो शायद तस्वीरें कुछ और होती. संजू बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के साथ-साथ गैप में गेंद धकेलकर स्ट्राइक रोटेट करना भी बखूबी जानते हैं. जोकि उन्हें पंत और कार्तिक दोनों से अलग बनाता है. इतना ही नहीं बल्कि सैमसन के T20 आंकड़े भी कमाल के हैं.

संजू ने अब तक आईपीएल में 138 मुकब्बले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 29.1 के औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 3526 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 17 अर्धशतक और 3 शतक भी देखने को मिले हैं. इसके साथ ही आईपीएल में सैमसन का स्ट्राइक रेट 135.7 का है.

2) उमरान मलिक

Umran Malik

सनराइज़र्स हैदराबाद के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ उमरान मलिक ने अपनी तेज़ रफ़्तार की गेंदबाज़ी से आईपीएल 2022 में काफी ज़्यादा प्रभावित किया था. उन्होंने लगातार 150KMPH की स्पीड से गेंदबाज़ी की थी. इस खिलाड़ी के पास सिर्फ गति ही नहीं है बल्कि विकेट लेने की भी पूरी क्षमता है. जोकि इन्होंनेआईपीएल में करके भी दिखाया. जिसके बाद मलिक को T20 में भारतीय टीम (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन उन्हें कुछ समय बाद ही ड्राप कर दिया था. जोकि टीम इंडिया की सबसे बड़ी गलती रही.

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उमरान मलिक और ज़्यादा घातक बन सकते थे. लेकिन उनकी बीसीसीआई ने पूरी तरह से नज़रन्दाज़ किया. जिसका खामियाज़ा भी उन्हें उठाना पड़ा.आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उमरान ने 9.03 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 22 विकेट हासिल किए हैं. उनका नाम पर्पल कैप की रेस में भी शुमार था.

3) रवि बिश्नोई

Ravi Bishnoi

टीम इंडिया (Team India) के युवा घातक लेग स्पिनर रवि बिश्नोई शानदार आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 से पहले शानदार फॉर्म में चल रहे थे. वह लगातार भारत के लिए क्रिकेट भी खेल रहे थे. लेकिन इसके बहुद बावजूद भी बिश्नोई को विश्वकप के 16 सदस्यीय स्क्वॉड में मौका नहीं मिला. जिनकी टीम इंडिया को काफी ज़्यादा कमी भी खली. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों में लेग स्पिनर काफी ज़्यादा कारगर साबित होते हैं. हालांकि टीम इंडिया के पास अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम में मौजूद थे. लेकिन मैनेजमेंट ने उन्हें भी मौका नहीं दिया.

वहीं रवि बिश्नोई के अगर T20 आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 16 विकेट झटके हैं. इसके अलावा बात करें आईपीएल की, तो रवि ने आईपीएल में खेले गए 37 मुकाबलों में 37 विकेट अपने नाम किए.

bcci team india indian cricket team Sanju Samson Umran malik ravi bishnoi