Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज़ सौरव गांगुली की जगह अब पूर्व दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया है. ऐसे में अब इस बड़े बदलाव के बाद टीम इंडिया में भी काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. रोजर बिन्नी के काल में इन 3 खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी भी हो सकती है. जोकि सौरव गांगुली के कार्यकाल में कभी भारतीय टीम (Team India) से बाहर नहीं हुए थे. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जो रोजर बिन्नी के नेतृत्व में टीम से बाहर हो सकते हैं.
1) केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के सलामी बल्लेबाज़ और उप कप्तान केएल राहुल का नाम भी उन खिलाड़ियों की सूची में शुमार है जिनको लगातार फ्लॉप होने के बाद भी सौरव गांगुली के कार्यकाल के दौरान मौका मिलता रहा. वह लगातार रन बनाने में असफल हो रहे थे. लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें टीम में मौका मिलता रहा.
इतना ही नहीं बल्कि राहुल को टीम इंडिया का अब उप कप्तान भी बना दिया गया है. लेकिन अब भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. जोकि भारत के लिए सबसे बड़ी परेशानी है. राहुल T20 क्रिकेट के लिहाज़ से कभी-भी बहुत ज़्यादा धीमी पारी भी खेलते हैं. जिससे टीम को काफी ज़्यादा नुकसान भो होता है. वहीं अब राहुल का अगर ऐसा प्रदर्शन जारी रहा तो उन्हें बहुत जल्द टीम से ड्रॉप किया जा सकता है.
2) ऋषभ पंत
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत भी व्हाइट बॉल क्रिकेट में खुद को साबित करने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. वह लगातार बड़ी पारी खेलने में असफल हो रहे हैं. पंत ने भले ही टेस्ट क्रिकेट में खूब नाम कमाया हो, लेकिन लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वह अब भी संघर्ष कर रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें अब T20 में प्लेइंग 11 से भी ड्रॉप कर दिया गया है.
उनकी जगह अब दिनेश कार्तिक टीम (Team India) के लिए विकेटकीपिंग करते हुए नज़र आते हैं. हालांकि वह आईसीसी T20 विश्वकप 2022 में स्क्वॉड का हिस्सा तो ज़रूर हैं. लेकिन उनका खेलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. पंत की ख़राब फॉर्म का सिलसिला अगर जारी रहा तो उन्हें बहुत जल्द ही स्क्वॉड से भी ड्रॉप कर दिया जाएगा.
ऋषभ पंत ने भारत के लिए जहां 26 वनडे मैचों में 36.5 की औसत से 840 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने T20 में भारतीय टीम के लिए खेले गए 58 मुकाबलों में 24 की साधारण सी औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 840 रन बनाए हैं.
3) भुवनेश्वर कुमार
भारतीय टीम (Team India) के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार के लिए पिछला कुछ समय बिल्कुल भी अच्छा नहीं गुज़रा है. खासकर वह डेथ ओवर में जमकर रन लुटा रहे हैं और अपनी गेंदबाज़ी से मैच में प्रभाव डालने में भी नाकाम हो रहे हैं.
वहीं भुवी रन देने के साथ-साथ विकेट लेने में भी असफल हो रहे हैं. यह सिलसिला काफी वक्त से चलता आ रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी भुवनेश्वर को बैक किया जा रहा है और उनको जमकर मौके दिए जा रहे हैं. हालांकि यह गलती शायद बीएसीसीआई के नए प्रेजिडेंट रोजर बिन्नी ना होने दें और भुवनेश्वर कुमार को जल्द ही टीम से ड्रॉप कर दें.