भारत (Team India) और इंग्लैंड के बीच ODI सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। जहां, परिणामस्वरूप भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले ODI मैच के लिए जो प्लेइंग इलेवन टीम चुनी है, उसमें क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू करने का मौका मिला है, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है, जो प्लेइंग इलेवन में चुने जाने के पक्के दावेदार थे।
तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो प्लेइंग इलेवन में चुने जाने के पक्के दावेदार थे, लेकिन कप्तान कोहली ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा।
Team India की प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं 3 डिजर्विंग प्लेयर
1- ऋषभ पंत
Team India के कप्तान विराट कोहली ने पहले ODI मुकाबले में विकेटकीपिंग दस्ताने केएल राहुल को सौंपे और उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाया। जबकि पंत ने पिछले कुछ वक्त में ऐसा प्रदर्शन किया है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम ही होगी।
इंग्लैंड के साथ खेली गई T20I सीरीज में भी पंत ने कमाल की कैमियो इनिंग्स खेली थी। उन्होंने सीरीज के 5 मैचों की 4 पारियों में 25.50 के औसत व 129.11 की स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए थे। जबकि केएल राहुल सीरीज के 4 मैचों में सिर्फ 15 रन ही बना सके।
इस तरह पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का कप्तान का फैसला चौका देने वाला है, क्योंकि इस बात में कोई शक नहीं है कि पंत प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के पक्के हकदार थे।
2- टी नटराजन
तेज गेंदबाज टी नटराजन का प्लेइंग इलेवन में ना चुना जाना भी फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है। अपनी सटीक यॉर्कर गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करने वाले नटराजन को कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना है, बल्कि तेज गेंदबाजी इकाई में भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर का साथ देने के लिए युवा पेसर प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू करने का मौका दिया है।
जबकि टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिले हुए सभी मौकों को अच्छी तरह भुनाया है और साथ ही साथ उन्हें इंग्लैंड के साथ खेली गई T20I सीरीज के आखिरी मुकाबले में मौका मिला था, जहां नटराजन ने अपने स्पेल में 39 रन देकर 1 विकेट चटकाया था।
3- सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव को भी ODI सीरीज के पहले मुकाबले में Team India की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया, जिसके चलते अब उन्हें वनडे फॉर्मेट में डेब्यू का इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, विस्फोटक बल्लेबाज को इंग्लैंड के साथ खेली गई T20I सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था।
जहां, दो मैचों में जब SKY को बल्लेबाजी का मौका मिला, तो उन्होंने जो आक्रामक बल्लेबाजी की, उसने हर किसी को हैरान कर दिया। सूर्या ने दो मैचों में 44.50 के औसत से 89 रन बनाए। इनकी दोनों ही पारियां बहुत ही प्रभावशाली थी और डेब्यू मैच में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए यादव को मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया था।
जिस फॉर्म में सूर्या T20I सीरीज में बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देखकर माना जा रहा था कि उन्हें ODI सीरीज में भी Team India के लिए खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन पहले मैच में कप्तान ने उन्हें मौका नहीं दिया, जबकि वह चयन के पक्के हकदार थे।