NZ vs IND: T20 सीरीज में सिर्फ पानी पिलाते रह जाएंगे यह 3 खिलाड़ी, Hardik Pandya किसी कीमत पर नहीं देंगे मौका?

Published - 16 Nov 2022, 02:52 PM

Team India

Team India: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का आगाज़ 18 नवंबर से होने वाली है. जिसकी मेज़बानी न्यूज़ीलैंड कर रहा है. जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) न्यूज़ीलैंड पहुंच गई है. वहीं इस श्रृंखला के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. वहीं ऋषभ पंत उनके डिप्युटी की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में इस सीरीज़ में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होने वाले हैं, जिनको एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिलेगा. तो आइये ऐसे में जानते हैं 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज़ में सिर्फ पानी पिलाते हुए नज़र आ सकते हैं.

1) दीपक हुड्डा

Deepak Hooda

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के बल्लेबाज़ ऑलराउंडर दीपक हुड्डा उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनको शायद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज़ में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिले. हुड्डा पिछले कुछ समय में खुद को साबित करने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं.

ना वह अपनी बल्लेबाज़ी और ना ही अपनी गेंदबाज़ी से खेल में कोई प्रभाव डाल पा रहे थे. दीपक एशिया कप समेत आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें खेलने का इतना मौका नहीं मिला. वहीं जब मौका मिला तो वह कुछ खास नहीं कर पाए.

दीपक हुड्डा को टीम इंडिया (Team India) में अक्सर लोवर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजा जाता है. जोकि उनकी पोज़िशन नहीं है. ऐसे में वह जब भी बल्लेबाज़ी करने जाते हैं तो अक्सर फ्लॉप हो जाते हैं. बहरहाल, दीपक को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी शायद खेलने का मौका ना मिले.

2) कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav

टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव को भी शायद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 श्रृंखला में खेलने का मौका ना मिले. जिसकी बड़ी वजह रहने वाले हैं युजवेंद्र चहल. क्योंकि संभावना है कि भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 में एक ही प्रॉपर स्पिनर को मौका देगी.

ऐसे में यूजी चहल को कुलदीप यादव के ऊपर मौका मिल सकता है. हालांकि कुलदीप ने पिछले कुछ समय से अच्छी गेंदबाज़ी की है. ज़िम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुलदीप यादव का जादू जमकर बोला था. वहीं अगर यादव के आकड़ों की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 72 वनडे और 25 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 118 और 44 विकेट झटके हैं.

3) उमरान मलिक

Umran Malik

सनराइज़र्स हैदराबाद के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ उमरान मलिक ने अपनी तेज़ रफ़्तार की गेंदबाज़ी से आईपीएल 2022 में काफी ज़्यादा प्रभावित किया था. उन्होंने लगातार 150KMPH की स्पीड से गेंदबाज़ी की थी. इस खिलाड़ी के पास सिर्फ गति ही नहीं है बल्कि विकेट लेने की भी पूरी क्षमता है. जोकि इन्होंनेआईपीएल में करके भी दिखाया. जिसके बाद मलिक को T20 में भारतीय टीम (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन उन्हें कुछ समय बाद ही ड्राप कर दिया था.

ऐसे में उन्हें अब विश्वकप के बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी टीम में शामिल किया गया है. लेकिन टीम में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल के होने की वजह से उन्हें मौका मिलना मुश्किल है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उमरान ने 9.03 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 22 विकेट हासिल किए हैं. उनका नाम पर्पल कैप की रेस में भी शुमार था.

यह भी पढ़े: शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर दागे सवाल, कहा- ‘अब मैं उसे कप्तानी करते नहीं देख सकता…’

Tagged:

indian cricket team team india deepak hooda kuldeep yadav Umran malik NZ vs IND 2022 NZ vs IND