T20 World Cup के साथ खत्म हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, किसी भी समय कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Dinesh Karthik

T20 World Cup के साथ खत्म हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, किसी भी समय कर सकते हैं संन्यास का ऐलान∼ टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल 13 नवम्बर को खेला जायेगा लेकिन टीम इंडिया (Team India) का सफ़र सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद खत्म हो चुका है.  इंग्लिश टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

टीम इंडिया (Team India) की इस हार की बड़ी वजह गेंदबाज़ी को माना जा रहा है लेकिन टी20 फॉर्मेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट को जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है. ऐसे में बात करते है भारतीय टीम के वर्ल्ड कप 2022 की दल में शामिल तीन ऐसे खिलाड़ियों की जिनका करियर टी20 फॉर्मेट में लगभग अब खत्म हो चुका है.

1. आर. अश्विन

Team India

भारतीय टीम (Team India) के मौजूदा समय में सबसे अनुभवी स्पिनर गेंदबाज़ आर.अश्विन ने टी20 फॉर्मेट में लगभग एक साल बात वापसी की थी. वेस्टइंडीज़ दौरे पर चुने जाने पर कई लोगो को काफी हैरानी भी हुई थी क्योंकि अश्विन के अलावा टीम इंडिया के पास कई बेहतर विकल्प भी मौजूद है. पर टीम मैनेजमेंट के इस फैसले के बाद अश्विन का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. वेस्टइंडीज़ दौरे पर तीन मैचों में तीन विकेट, एशिया कप में दो मैचों में दो विकेट, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो उनका विकेट वाला खाता खाली ही रहा.

ऐसे प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड कप के लिए उनका चुने जाना समझ से परे था. वर्ल्ड कप में भी ना ही अश्विन गेंद से कोई कमाल दिखा पाए और बल्ले से तो उम्मीद करना ही गलत है. अब इस बड़ी हार के बाद उम्मीद है की अश्विन शायद ही हम आगामी किसी टी20 सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे. पाक के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने मजाक में कहा था की वो सन्यास की सोच रहे है तो आगामी कुछ हफ़्तों में अगर ऐसा कुछ सुनने को मिले तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.

2. दिनेश कार्तिक

publive-image

भारतीय टीम (Team India) के लिए साल 2019 में अपना आखरी टी20 मैच खेलने वाले दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के चलते नेशनल टीम में लगभग दो साल बाद वापसी की. वापसी के बाद उन्होंने इक्का दुक्का ही मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलवाई है. कार्तिक की वापसी के बाद कई विकेटकीपर बल्लेबाज़ जो टीम के लिए भविष्य को देखते ही एक अच्छा विकल्प बन सकते थे उनकी टीम में जगह ही नहीं बनी जिसका सबसे बड़ा उदहारण ऋषभ पंत है.

बड़े मैचों में कार्तिक टीम के लिए इक्का दुक्का प्रदर्शन करने के बावजूद भी कार्तिक को वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह मिली और उसका नतीजा सामने है. वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक फ्लॉप साबित हुए. टी20 फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन के चलते अब कार्तिक के लिए में टीम में अपनी जगह बनाना लगभग नामुमकिन हो गया है.

3. भुवनेश्वर कुमार

publive-image

टीम इंडिया (Team India) की वर्ल्ड कप में हार की एक बड़ी वजह गेंदबाजी भी रही. बुमराह के चोटिल होने के बाद तेज़ गेंदबाज़ी की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार के हाथों में थी. भुवी से वर्ल्ड कप में एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन भुवी 6 मैचो में सिर्फ 4 विकेट ही अपने नाम कर पाए. युवा अर्शदीप ने उनका बखूबी साथ दिया और अहम विकेट भी अपने नाम किये लेकिन भुवनेश्वर की गेंदबाज़ी ने नाम को अब उतनी गति देखने को मिली और ना ही किसी मौके पर वो विरोधी टीम को दबाव में डालते हुए नजर आये.

रन गति पर लगाम लगाकर आप कुछ समय के लिए मैच में वापसी तो कर सकते है लेकिन मैच जीतने के लिए आपको नियमित विकेट अपने नाम करने होंगे. भले ही भुवी पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन देखने को उनकी आगामी टी20 सीरीजों के लिए टीम में जगह बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है.

team india r ashwin Dinesh Karthik T20 World Cup 2022 bhuveshwar Kumar