भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में वर्तमान समय में युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सैलाब आया हुआ है, अपने हुनर के दम पर कई नौजवान टीम इंडिया में अपनी जगह पुख्ता कर बैठे दिग्गजों की जमीन को संकरा बना रहे हैं। इसका श्रेय पूरी तरह से भारतीय घरेलू टूर्नामेंट आईपीएल को दिया जाता है।
सीरीज दर सीरीज भारतीय टीम मैनेजमेंट नए खिलाड़ियों को मौका दे रहा है और वे भी इस कसौटी पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल में हुई सीरीज में टीम (Team India) के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। अब भारत को वेस्टइंडीज के साथ लिमिटेड ओवर सीरीज के बाद जिम्बाब्वे के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
जिसकी शुरुआत तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार 18 अगस्त से हो जाएगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की पैनी नजर भी इस सीरीज पर बनी रहेगी। क्योंकि इससे टीम इंडिया (Team India) के 3 दिग्गजों का भविष्य तय हो सकता है। आइए इस लेख के जरिए उन बड़े नामों के बारे में आपको बताते हैं।
1. विराट कोहली
कभी टीम इंडिया (Team India) के सबसे बड़े मैच विनर रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की मौजूदा समय में टीम इंडिया में जगह को लेकर भी बड़ा सवालिया निशान है। मॉडर्न-डे क्रिकेट के लिजेंड की श्रेणी में अपना नाम बनाने वाले इस खिलाड़ी का फॉर्म रूठा हुआ है, साल 2022 में विराट कोहली एक बड़ी पारी को तरस रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ ही आखिरी सीरीज में उन्होंने 2 टी20 मैच में सिर्फ 12 रन बनाए। फिर 2 वनडे मैचों में संयुक्त रूप से सिर्फ 38 रन बनाए। अब वेस्टइंडीज सीरीज से उन्हें ब्रेक दिया गया है, जिसके बाद उनकी सीधा एशिया कप 2022 में वापसी तय मानी जा रही थी।
लेकिन इसी बीच खबर है कि विराट कोहली को अपना फॉर्म अर्जित करने के लिए सेलेक्टर जिम्बाब्वे दौरे पर भी जाने को कह सकते हैं। हालांकि इसकी अधिकारी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन अगर विराट जिम्बाब्वे दौरे पर जाते हैं तो ये उनके लिए खुद को साबित करने का आखिरी मौका भी हो सकता है। यदि वो इस दौरे पर भी खुद को साबित करने में असफल साबित होते हैं तो टीम इंडिया से उनका पत्ता कट सकता है।
2. शिखर धवन
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आगामी वेस्टइंडीज बनाम भारत वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हैं। हाल ही में शिखर धवन इंग्लैंड दौरे पर भी टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज में ओपन करते हुए नजर आए थे।
लेकिन एक भी मैच में शिखर धवन अपने गब्बर अवतार में बल्लेबाजी नहीं कर पाए। इंग्लिश टीम के खिलाफ शिखर ने 3 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने क्रमश: 31, 9 और 1 रन बनाए। संभावना है कि जिम्बाब्वे दौरे पर भी उन्हें बतौर कप्तान ही भेजा जाएगा। अगर वाकई ऐसा संभव होता है तो धवन के लिए खुद को साबित करने का एक बड़ा मौका हो सकता है। लेकिन, अगर उनकी खराब लय का सिलसिला इसी प्रकार जारी रहा तो उनको टीम में बनाए रखना मैनेजमेंट के लिए सिरदर्दी हो सकता है।इसके बाद जो नतीजा आएगा वो दिग्गज के करियर को तबाह भी कर सकता है।
3. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर के फॉर्म में गिरावट नाटकीय अंदाज में आई है, इस साल के पहले 6 महीने में ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) का सबसे मजबूत मिडल ऑर्डर बल्लेबाज माना जा रहा था। लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की शॉर्ट गेंद के खिलाफ कमजोरी जग जाहिर हो चुकी है। इंग्लैंड के दौरे पर भी इंग्लिश गेंदबाजों ने भी उनकी इसी खामी को टटोलते हुए परेशान किया।
श्रेयस के लिए इंग्लैंड दौरा कुछ खास नहीं रहा, टेस्ट मैच के बाद वे पहले वनडे मैच में नंबर-3 पर खेलते हुए कुछ कमाल नहीं कर पाए थे। विदेशी सरजमीं पर श्रेयस अय्यर की शॉर्ट गेंद के खिलाफ दिक्कत और भी बड़ी हो जाती है। अगर श्रेयस अय्यर को जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया में जगह मिलती तो उन्हें मिले हुए मौके के साथ न्याय करना होगा, अन्यथा उन्हें भी बाहर बिठा दिया जा सकता है।