टीम इंडिया की चिंता बढ़ा रहे हैं ये 3 बड़े खिलाड़ी, IPL 2022 में नहीं निकल रहे बल्ले से रन

Published - 16 Apr 2022, 05:45 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:27 AM

IPL 2022

Team India: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित भी किया है. खासकर आयुष बडोनी, जितेश शर्मा और कुलदीप सेन ने. वहीं कुछ अनुभवी भारतीय खिलाड़ी जैसे दिनेश कार्तिक, उमेश यादव ने भी अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है.

जिसके चलते उनकी टीम इंडिया में भी वापसी हो सकती है. इन खिलाड़ियों का आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं. हालांकि टीम इंडिया (Team India) के लिए हर मैच खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों का यह आईपीएल सीज़न यादगार नहीं जा रहा है. वो लगातार अपना बेस्ट देने में नाकाम हो रहे हैं.

आईपीएल के बाद भारतीय टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण सीरीज़ आ रही है. जिसमें टीम को उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत होगी. ऐसे में उनका फॉर्म में ना होना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है. तो आइये जानते हैं ऐसे उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो फॉर्म में नहीं चल रहे हैं.

1) विराट कोहली

Virat Kohli

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली का आईपीएल 2022 का सीज़न काफी निराशाजनक जा रहा है. हालांकि विराट ने अपने सीज़न की शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ ज़बरदस्त अंदाज़ में की थी. उन्होंने आरसीबी के लिए पंजाब के खिलाफ महत्वपूर्ण 40 रन से उपर की पारी खेली थी. वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी विराट ने शानदार 48 रन बनाए थे.

लेकिन इसके अलावा बाकी खेले गए सभी मुकाबलों में विराट का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. कभी वो खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए तो कभी रन आउट होकर उन्हें अपनी विकेट से हाथ धोना पड़ा. ऐसे में इस स्टार बल्लेबाज़ का फॉर्म में ना होना टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय है.

2) रोहित शर्मा

Rohit Sharma-Team India

भारतीय टीम (Team India) के मौजूदा कप्तान और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ हिटमैन रोहित शर्मा भी अपनी लय में नज़र नहीं आ रहे हैं. सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस का भी आईपीएल 2022 का यह सीज़न बिलकुल अच्छा नहीं जा रहा है.

रोहित लगातार रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. आईपीएल के पहले मैच में इस सीज़न रोहित ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अच्छी बल्लेबाज़ी की थी और वो अच्छी लय में भी दिख रहे थे. लेकिन उसके बाद रोहित लगातार फ्लॉप होते हुए नज़र आए.

हिटमैन को तकरीबन हर मैच में अच्छी स्टार्ट भी मिली लेकिन वो उसको बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. रोहित अक्सर इस सीज़न खराब शॉट खेलकर अपनी विकेट गवाते हुए नज़र आए. ऐसे में इनका फॉर्म में ना होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा चिंता का विषय है.

3) रविंद्र जडेजा

Ravindra Jadeja

भारतीय टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आईपीएल 2022 में पहली बार कप्तानी करते हुए नज़र आ रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने जडेजा को अपनी टीम का कप्तान बनाया था. हालांकि रविंद्र जडेजा के खेल पर उनकी कप्तानी का असर साफ़ पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.

कप्तानी के दबाव में जडेजा खुलकर बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी नहीं कर पा रहे हैं. इस सीज़न जडेजा आईपीएल में अपनी उस घातक फॉर्म में नहीं नज़र आ रहे हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. ना ही जडेजा इस सीज़न अंत में आकर तूफानी बल्लेबाज़ी कर पा रहे हैं और ना ही वो गेंदबाज़ी से इतने असरदार लग रहे हैं. रविंद्र जडेजा का फॉर्म में ना होना भारतीय टीम के लिए बिलकुल भी अच्छे संकेत नहीं है.

Tagged:

Virat Kohli team india IPL 2022 Rohit Sharma ravindra jadeja