भारत-इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है. लेकिन, उससे पहले टीम इंडिया (Team India) की मुसीबत खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. एक के बाद एक कई खिलाड़ियों की चोट ने मैनेजमेंट और टीम की भी समस्या को दोगुना कर दिया है. 2 दिन के अंदर 2 खिलाड़ियों को लगी चोट अब सीरीज में भी बड़ी बाधा पैदा करने लगी है. कोरोना महामारी के बीच ये बुरी खबरें फैंस के लिए भी चिंता का विषय हैं.
अपनी खास रिपोर्ट में हम भारतीय टीम के उन्हें तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें हाल ही में गंभीर इंजरी की सामना करना पड़ा है और इंग्लैंड दौरे से उन्हें हाथ धोना पड़ा है.
3. शुभमन गिल
इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करने जा रहे हैं टीम इंडिया (Team India) के सलामी युवा बल्लेबाज शुभमन (Shubman Gill) की, जिन्हें इंजरी के चलते भारत लौटना पड़ा है. जानकारी के मुताबिक गिल को शिन (घुटने के नीचे पैर का अगला हिस्सा) में गंभीर चोट आई है. जिसके कारण वह कम से कम दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. ऐसे में भारत के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी को लेकर एक बड़ा सवाल बरकरार है.
इस बारे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने जानकारी देते हुए बताया था कि, ‘शुभमन को शिन स्ट्रेस फ्रेक्चर है. जिसके कारण वह कम से कम दो हफ्ते तक बाहर रहेंगे. इसलिए अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे’. यही कारण है कि, उन्हें भारत वापस लौटना पड़ा है. शुभमन गिल (Shubman Gill) जैसे युवा खिलाड़ियों के ये बहुत ही मुश्किल दौर है.
क्योंकि इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ नौसिखिए खिलाड़ियों को आसानी से खेलने का मौका नहीं मिलता. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें WTC के फाइनल में मौका दिया गया था. इसमें उनके बल्ले से सिर्फ 28 और 8 रन की ही पारी निकली सकी थी. हालांकि टेस्ट टीम में उनके पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका था लेकिन, उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वो सीरीज से बाहर हो गए.
2. आवेश खान
20 जुलाई से डरहम में खेले जा रहे तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच से भारत के लिए बीते बुद्धवार को एक और बुकी खबर सामने आई है. जिसने टीम इंडिया (Team India) की परेशानी को बढ़ा दिया है. दरअसल इंग्लैंड दौरे के लिए स्टैंड बाई के तौर पर चुने गए तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) भी चोटिल हो गए हैं. इस बारे में खुद बीसीसीआई ने जानकारी दी है. बोर्ड ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि, आवेश को मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है. वो प्रैक्टिस मैच के दूसरे व तीसरे दिन वाले मुकाबले में नहीं खेलेंगे.
दरअसल डरहम में काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ भारतीय टीम तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. लेकिन, इस मुकाबले के पहले ही दिन आवेश खान को चोट का सामना करना पड़ा. मंगलवार को पहले दिन लंच के बाद के सत्र में अपने 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर वो इंजर्ड हो बैठे. ये हादसा उनके साथ तब हुआ जब वो हनुमा विहारी के शॉट को रोकने की कोशिश कर रहे थे.
इस दौरान गेंद उनके सीधे अंगूठे पर जा लगी. जिसके बाद वो काफी दर्द में दिखाई दिए. इसके तुरंत बाद उन्हें चिकित्सा मदद दी गई. कहा जा रहा है कि, अब वो पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं. क्योंकि उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है. ऐसे में नेट गेंदबाज के तौर पर भारत को दूसरा बड़ा झटका लगा है.
1. वाशिंगटन सुंदर
आवेश खान की खबर से फैंस उबरे भी नहीं थे कि, अब वाशिंगटन सुंदर (washington sundar) के चोटिल होने की खबर ने चिंता को और बढ़ा दिया है. हाल ही में उनके इंजर्ड होने की खबर सामने आई है. जो भारत के लिए सबसे बड़ा झटका कहा जा सकता है. क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरूआत होने में सिर्फ 2 हफ्ते का वक्त बाकी रह गया है.
ऐसे में ये खबर आई है कि, वाशिंगटन सुंदर भी चोटिल होने के बाद इंग्लैंड की पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. दरअसल टीम इंडिया (Team India) के ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच के दौरान काउंटी एकादश (County Select XI) की ओर से खेलते हुए चोटिल हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक मैच के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज की गेंद पर वॉशिंगटन की उंगली में फ्रैक्चर हो गया. जिसके चलते उन्हें इस पूरी श्रृंखला से बाहर करने का फैसला लेना पड़ा है. ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए एक बड़ी मुसीबत दस्तक दे सकती है.