Team India: भारतीय क्रिकेट टीम और ज़िम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. जहां एक बार फिर टीम इंडिया ने मेज़बान टीम को मात दी. इस जीत के साथ भारत ने इस वनडे श्रृंखला पर भी अपना कब्ज़ा कर लिया. कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था.
जिसके चलते भारत ने ज़िम्बाब्वे को सिर्फ 161 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया. वहीं टीम इंडिया ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की शानदार पारी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य 26वें ओवर में ही हासिल कर लिया. तो आइये ऐसे में बताते हैं आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनके ज़बरदस्त प्रदर्शन के चलते भारत (Team India) ने यह मैच आसानी से अपने नाम कर लिया.
1) संजू सैमसन
ज़िम्बाब्वे दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने दूसरे वनडे में ताबड़तोड़ पारी खेल काफी ज़्यादा प्रभावित किया है. उन्होंने 39 गेंदों का सामना कर 110.26 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 43 रन की पारी खेली है. जिसमें 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी शामिल हैं.
वहीं उन्होंने आखिरी गेंद पर एक गज़ब का छक्का लगाकर टीम को 5 विकेट से जीत भी दिलवाई है. इतना ही नहीं बल्कि संजू को उनकी इस गज़ब की पारी के लिए "मैन ऑफ़ द मैच" के खिताब से भी नवाज़ा गया है. इस बात में कोई दोहराय नहीं कि अगर सैमसन ने भविष्य में इस तरह की कुछ और पारियां खेल दी तो टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की हो सकती है.
2) शार्दुल ठाकुर
आपको बता दें कि भारतीय टीम (Team India) के पेसर शार्दुल ठाकुर ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया .ग़ौरतलब है कि सीरीज़ के पहले मैच में ठाकुर प्लेइंग 11 में अपनी जगह नहीं बना पाए थे.
हालांकि हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में दीपक चाहर की जगह उन्हें मौका दिया गया. यह मौका शार्दुल ने दोनों हाथों से कबूल किया और अपनी घातक गेंदबाज़ी से सबका दिल जीत लिया.
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने अपने कोटे के 7 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 5.43 की ज़बरदस्त इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 38 रन देकर 3 बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए. इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए शार्दुल सबसे सफल गेंदबाज़ रहे.
3) शिखर धवन
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ और पिछले मैच के हीरो शिखर धवन का बल्ला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आज यानि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में एक बार फिर जमकर गरजा है. उन्होंने टीम को तेज़ शुरुआत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है.
गब्बर पारी की शुरुआत में ही ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों पर टूट पड़े थे. पिछले मैच में उनके स्ट्राइक रेट को लेकर काफी सवाल उठाए गए थे. लेकिन धवन ने दूसरे वनडे में तेज़ गति से रन बनाकर सबको मुंह तोड़ जवाब दिया है. धवन ने महज़ 21 गेंदों का सामना कर 157.14 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार अंदाज़ में 33 रन बनाए.
इस आतिशी पारी में गब्बर के बल्ले से 4 ज़बरदस्त चौके भी देखने को मिले. हालांकि तेज़ गति से रन बनाने के चक्कर में शिखर एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए थे. बहरहाल, शिखर ने टीम (Team India) को एक अच्छी स्टार्ट दिलाई जिसके चलते दूसरे खिलाड़ियों को लक्ष्य तक पहुंचने में काफी ज़्यादा आसानी हुई.