Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का आगाज़ 6 अक्टूबर से होने जा रहा है. जिसके लिए फैंस काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. हालांकि 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए भारतीय चयनकर्ता टीम के सीनियर खिलाड़ियों को इस वनडे सीरीज़ के लिए रेस्ट दे सकते हैं. जिसके चलते अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में हम भारत के लिए कुछ उन खिलाड़ियों को भी खेलते हुए देख सकते हैं, जिन्होंने पहले भारत (Team India) का प्रतिनिधित्व तो किया है लेकिन उन्हें इतने मौके नहीं मिले.
1) राहुल चाहर
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व कर चुके घातक लेग स्पिनर राहुल चाहर की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में एक बार फिर टीम में वापसी हो सकती है. चाहर पिछले साल यूएई में खेले गए T20 वर्ल्डकप में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. लेकिन उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.
हालांकि राहुल ने आईपीएल 2022 में अपनी नई फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए खुद को साबित किया था. चाहर ने 7.71 की ज़बरदस्त इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 13 मुकाबलों में 14 विकेट अपने नाम किए थे. गौरतलब है कि उसके बाद भी उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का कोई मौका नहीं मिला.
इतना ही नहीं बल्कि राहुल चाहर ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए न्यू जीलैंड ए के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में कीवी टीम के खिलाफ 4-4 विकेट झटके हैं. ऐसे में यह खिलाड़ी अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में टीम (Team India) में वापसी कर सकता है.
2) ऋषि धवन
32 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर ऋषि धवन भी टीम इंडिया (Team India) का 3 वनडे और 1 T20I मुकाबले में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला 6 साल पहले 2016 में ज़िम्बाबवे के खिलाफ खेला था. जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.
हालांकि घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में ऋषि ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया है. उन्होंने 81 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 40.05 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 3725 रन बनाए हैं. जिसमें ऋषि ने 4 शतक और 30 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं 309 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
इसके अलावा बात करें लिस्ट ए करियर की तो, उन्होंने कुल 112 मुकाबलों में 2441 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 14 अर्धशतक और 1 शतक देखने को मिला है. वहीं उन्होंने 161 विकेट भी लिस्ट ए करियर में झटके हैं. साथ ही ऋषि धवन का प्रदर्शन इंडिया ए के लिए खेलते हुए न्यूज़ीलैंड ए के खिलाफ भी ठीक ठाक रहा है. ऐसे में भारतीय चयनकर्ता दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में उन्हें टीम (Team India) में मौका दे सकते हैं.
3) टी नटराजन
31 वर्षीय अनुभवी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ टी नटराजन ने भी भारत के लिए कई मुकाबलों में अहम भूमिका निभाई है. नटराजन ने भारत के लिए 1 टेस्ट, 2 वनडे और 4 T20I मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 3, 3, और 7 विकेट झटके हैं.
हालांकि चोटिल होने के चलते नटराजन टीम से ड्रॉप हो गए थे. जिसके बाद उनकी टीम में कभी वापसी नहीं हुई. नटराजन ने आईपीएल में भी ज़बरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है. आईपीएल 2022 में खेले गए 11 मुकाबलों में नटराजन ने 18 विकेट अपने नाम किए थे. ग़ौरतलब है कि इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया से कोई कॉल नहीं आया. लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट देने के चलते सेलेक्टर्स इनको ज़रूर टीम (Team India) में मौका दे सकते हैं.