Team India: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी T20 विश्वकप 2022 की तैयारियां चरम पर हैं. सब टीमें इस मेगा आईसीसी इवेंट के लिए जमकर तैयारियां कर रही हैं. वहीं भारतीय टीम (Team India) भी विश्वकप से पहले 3-3 मैचों की T20 सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलने वाली है. वहीं इन मुकाबलों में आगामी T20 वर्ल्डकप के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है. तो आइये ऐसे में जानते हैं 3 ऐसे धाकड़ खिलाड़ियों के बारे में जिनको चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर से शुरू होने वाली रोचक T20 सीरीज़ में पहली बार मौका दे सकते हैं.
1) शुभमन गिल
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल इस समय ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से ज़िम्बाब्वे दौरे पर गदर मचाया था. साथ ही गिल ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक भी ज़िम्बाब्वे में ही ठोका था.
शुभमन को उनकी कातिलाना बल्लेबाज़ी के लिए ज़िम्बाब्वे के खिलाफ "प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़" के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया था. वहीं उसके बाद अब टीम इंडिया (Team India) का यह स्टार खिलाड़ी कॉउंटी क्रिकेट में भी अपने नाम का डंका बजा रहा है. उन्होंने डेब्यू कॉउंटी मुकाबले में ही 92 रनों की ज़बरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली थी.
ऐसे में 22 वर्षीय इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी चयनकर्ता मौका दे सकते हैं. हालांकि अब तक गिल ने भारत (Team India) के लिए T20 फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है लेकिन उनके आईपीएल के आंकड़े कमाल के हैं. शुभमन ने अब तक आईपीएल में 74 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 32.2 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 14 अर्धशतक के साथ 1900 रन बनाए हैं.
2) रजत पाटीदार
29 वर्षीय रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए अपने नाम का डंका बजाया था. दरअसल, आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ही पाटीदार चर्चा में आए हैं. बता दें कि रजत ने इस साल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में एक गज़ब का शतक जड़कर सबको हैरान कर दिया था.
रजत ने 54 गेंदों का सामना कर एलएसजी के खिलाफ नाबाद 112 रनों की तूफानी पारी खेली थी. जिसमें 12 चौके और 7 छक्के भी उनके बल्ले से देखने को मिले थे. वहीं उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 207.41 का था. इतना ही नहीं बल्कि रजत ने इसके बाद क्वालीफायर 2 में भी अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए एक कमाल का अर्धशतक ठोका था.
बता दें कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने आईपीएल 2022 में 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55.50 की औसत और 152.75 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 333 रन बनाए थे. वहीं उसके बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतक लगाने के साथ-साथ हाल ही में न्यूज़ीलैंड A के खिलाफ इंडिया A के लिए भी शतक जड़ा था. ऐसे में रजत की इतनी गज़ब की फॉर्म को देखकर भारतीय चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें टीम (Team India) में ज़रूर मौका दे सकते हैं.
3) मोहसिन खान
लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन खान ने आईपीएल 2022 में ही डेब्यू किया था, और अपने डेब्यू ईयर में ही इस खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ दी. लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन ने आईपीएल के 15वें संस्करण में खेले गए 9 मुकाबलो में 5.96 की गज़ब की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 14 विकेट झटके थे. एलएसजी के इस युवा तेज़ गेंदबाज़ ने आईपीएल में अपनी घातक गेंदबाज़ी से सबका दिल जीता है.
मोहसिन की खास बात यह है कि वह काफी कंजूसी से गेंदबाज़ी करते हैं. साथ ही उनकी लाइन लेंथ भी काफी ज़्यादा सटीक है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर से शुरू होने वाली T20 सीरीज़ के लिए मोहसिन को टीम इंडिया (Team India) से मेडिन कॉल आ सकता है.