Team India: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बदलते खान-पान और आधुनिक जीवनशैली के कारण लोग गंजेपन यानी बाल झड़ने की समस्या का शिकार हो रहे हैं. आज के समय में हर कोई इस समयसा से परेशान है। नेता से लेकर अभिनेता तक हर कोई इस समस्या से जूझ रहा है. हाल ही में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को भी इस समस्या से जूझते देखा गया था. ऐसे में आइए आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो हेयर फॉल की समस्या से जूझ रहे हैं।
हनुमा विहारी
लिस्ट में पहला नाम हनुमा विहारी का आता है. टीम इंडिया (Team India)से बाहर चल रहे 29 साल के हनुमा विहारी की अक्सर कई तस्वीरें वायरल होती रही हैं. इनमें देखा गया कि वह बाल झड़ने की समस्या से जूझते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कई अवॉर्ड शो में भी देखा गया है कि वह गिरते बालों की समस्या से जूझ रहे हैं.
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के करियर की बात करें तो विहारी ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 16 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने अब तक 28 पारियों में 839 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो उनके नाम अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में पांच विकेट हैं.
मोहम्मद शमी
लिस्ट में एक और नाम सामने आया है. टीम इंडिया (Team India)के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी. अपनी तेज गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को धूल चटाने वाले शमी भी हेयर फॉल के शिकार हैं. उन्हें अक्सर मैदान पर गेंदबाजी करते हुए देखा जाता है, जहां उनके सिर पर बहुत कम बाल होते हैं।
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो 33 साल के इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए अब तक 64 टेस्ट, 90 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 27.71 की औसत से 229 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 बार फाइव विकेट हॉल लिया है. वहीं, वनडे में उन्होंने 25.98 की औसत से 162 विकेट लिए हैं। इसके अलावा शमी ने टी20 इंटरनेशनल में 29.62 की औसत से 24 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.94 की रही.
रोहित शर्मा
लिस्ट में तीसरा नाम आता है. टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा. आपको बता दें कि हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे से रोहित शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसमें रोहित के सिर पर ढेर सारे बाल नजर आ रहे थे. इससे पता चलता है कि वह हेयर फॉल का भी शिकार हो गए थे. अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो 36 वर्षीय रोहित शर्मा ने बल्ले से 51 टेस्ट, 243 वनडे और 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
उन्होंने टेस्ट की 86 पारियों में 45.97 की औसत से 3540 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 48.63 की औसत से 9825 रन और टी20 इंटरनेशनल में 31.32 की औसत और 139.24 की स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से अब तक तीनों फॉर्मेट में 44 शतक और 91 अर्धशतक निकले हैं.
ये भी पढ़ें : 6,6,6,4,4,4… देवधर ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल के बल्ले ने उगली आग, गेंदबाजों की कुटाई कर जड़े 278 रन