टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी, जो टी20 सीरीज के दौरान खुद को कर सकते हैं साबित

author-image
Shilpi Sharma
New Update
वीरेंद्र सहवाग ने बताया, धवन के बाद कौन सा खिलाड़ी होगा उनका परफेक्ट रिप्लेसमेंट

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज पर टीम इंडिया (Team India) ने 2-0 से बढ़त बनाते हुए श्रृंखला को अपने नाम कर लिया है. पहले वनडे में कप्तानी पारी टीम की जीत का सबसे बड़ा कारण रही तो वहीं दूसरे वनडे में तेज गेंदबाज दीपक चाहर की विस्फोटक पारी ने भारत को शानदार जीत दिलाई. तीसरा मैच 22 जुलाई को खेल जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम की नजरें तीन मैचों की टी20 सीरीज पर गड़ी होंगी.

क्योंकि अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की शुरूआत होने वाली है और उससे पहले भारत श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लिमिटेड ओवर की सीरीज खेल रही है. ऐसे में विश्व कप में जगह बनाने के लिर हर खिलाड़ी खुद को इस टी20 श्रृंखला में साबित करने चाहेंगे. आज की इस खास रिपोर्ट में हम उन्हीं 3 भारतीय क्रिकेटरों की बात करने जा रहे हैं, जो टी20 में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर सकते हैं..,.

1. शिखर धवन

Team India

इस लिस्ट में हम पहले नंबर पर बात करने जा रहे हैं श्रीलंका दौरे पर पहुंची भारतीय टीम के नए कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की. जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में बेहतरीन ओपनिंग करते हुए भारत के लिए विनिंग पारी खेली थी. इसके लिए उनकी जमकर तारीफ भी हुई थी. एक बार फिर से अपनी लय हासिल कर चुके धवन टी20 में भी अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे.

उन्होंने आखिरी बार भारत की ओर से 8 दिसंबर 2021 को ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टी20 मैच खेला था. इसके बाद से लिमिटेड ओवर की सीरीज में उन्हें नजरअंदाज किया गया. लेकिन, विश्व कप से पहले उनके पास टी20 में खुद को साबित करने का अच्छा मौका है. धवन ने टीम इंडिया (Team India) की ओर से अब तक कुल 64 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 27.28 का औसत से गेंदबाजी करते हुए 1673 रन बनाए हैं.

उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 127.42 का रहा है. इस पारी में उनके बल्ले से 11 अर्धशतक निकले हैं. औसत से बेहतर उनका स्ट्राइक रेट रहा है. ऐसे में किसी भी तरह से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में वो खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे.

2. राहुल चाहर

publive-image

दीपक चाहर (Deepak chahar) ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे ODI में शानदार खेल दिखाया था और उसी के आधार पर उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब भी मिली था. उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके थे. फिर बल्ले के साथ तालमेल बिठाते हुए उन्होंने 82 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन की विनिंग पारी खेली थी. जाहिर सी बात है कि वो अपनी इस बेहतरीन फॉर्म को टी20 सीरीज में भी जारी रखना चाहेंगे.

श्रीलंका के खिलाफ दीपक चाहर ने जो शानदार मैच जिताऊ पारी खेली है. उसके बाद से उनके टी20 विश्व कप टीम में शामिल होने की भी संभावनाएं तेज हो गई हैं. क्योंकि दूसरे वनडे में जब भारत मैच जीतने की सारी उम्मीदें खो चुका था. तब चाहर ने 69* रनों की विस्फोटक पारी खेलकर यह साबित कर दिया कि वो टीम के लिए गेंद से ही नहीं बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं. स्ट्राइक गेंदबाज होने के साथ ही दीपक डेथ ओवर में भी गेंदबाजी कर विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं.

और तो और वो बल्लेबाजी में भी गहराई दे सकते हैं. इस समय उनकी फॉर्म उनका सबसे बड़ा हथियार है. उन्होंने भारत के लिए अब तक 13 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 7.75 की इकोनॉमी रेट से 18 विकेट चटकाए हैं. आखिरी बार उन्होंने टीम इंडिया (Team India) की ओर से 8 दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच खेला था. ऐसे में अब वो श्रीलंका के खिलाफ भी टी20 में खुद को साबित करना चाहेंगे.

3. वरुण चक्रवर्ती

publive-image

इस लिस्ट में हम आखिरी और तीसरे नंबर पर बात करने जा रहे हैं स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun chakravarthy) की. जिन्हें राहुल द्रविड़ श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दे सकते हैं. क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया (Team India) में कुछ युवा बेहतरीन स्पिनरों की जरूरत है. जो टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करें. वरुण चक्रवर्ती को आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ जबरदस्त परफॉर्म करते हुए देखा गया है.

उनके इसी प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम इंडिया में जगह दी है. इससे पहले वो इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू लिमिटेड ओवर की सीरीज में चुने गए थे. लेकिन फिटनेस की वजह से प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए थे. लेकिन, इस बार टी20 में उन्हें मौका देने की पूरी संभावना है.

यदि श्रीलंका के खिलाफ चक्रवर्ती को डेब्यू का मौका दिया जाता है, तो किसी भी तरह से वो इस मौके को अपने हाथ से नहीं जाने देंगे. साथ ही टी20 में अपने आपको साबित कर विश्व कप के लिए भी टीम इंडिया (Team India) में दावेदारी ठोक सकते हैं.

शिखर धवन वरुण चक्रवर्ती राहुल चाहर भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज 2021