साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया (Team India) को आयरलैंड दौरे के लिए रवाना होना है. इस श्रृंखला के चयनकर्ताओं ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी है. जिसमें कई खिलाड़ियों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है तो वहीं कुछ नए प्लेयर्स को मौका मिला है.
इस दौरे पर भारत को 2 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसमें सीनियर्स खिलाड़ी मौजूद नहीं होंगे. क्योंकि इंग्लैंड के दौरे के लिए आज टीम इंडिया का एक बैच रवाना हो चुका है. ऐसे में आयरलैंड दौरे के लिए जिस टीम की घोषणा हुई है उसमें राहुल त्रिपाठी को भी चुना गया है. जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं.
लेकिन, वहीं दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर बीसीसीआई चयनकर्ता ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. इनमें वो प्लेयर्स थे जो टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने के लिए कहीं न कहीं डिजर्व करते थे.
इसके लिए इन्होंने अपनी काबिलियत भी साबित की थी, इसके बावजूद इन्हें तवज्जो नहीं दिया गया. इस खास रिपोर्ट में हम Team India के ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें आयरलैंड टूर के लिए चुना ही नहीं गया.
1. शिखर धवन
टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जने जाते हैं. लिमिटेड ओवर के फॉर्मेट में रोहित शर्मा के धवन ने विरोधी टीम के लिए कई सालों तक खतरा बने रहे. इनके साथ विराट कोहली की भी मैदान पर खूब जमी और तीनों ने सामने वाले के नाक में दम करके रख दिया था. लेकिन, हिटमैन और कोहली तो लगातार भारत के लिए खेल रहे हैं जबकि शिखर धवन को खेलने के लिए किसी दिग्गज के टीम से बाहर का इंतजार करना पड़ता है.
इतना ही नहीं अब तो नौबत ऐसी आ गई है कि उन्हें केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी टीम में नहीं चुना जा रहा है. बीसीसीआई के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर रख दिया है. पहले उन्हें टेस्ट जैसे फॉर्मेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और अब वनडे-टी20 टीम में तवज्जो नहीं दिया जा रहा है.
शिखर धवन ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंका दौरे पर खेला था. युवा खिलाड़ियों से सजी टीम की कमान भी शिखर धवन के हाथों में ही थी. लेकिन इस दौरे के बाद फिर उनकी (Shikhar Dhawan) टीम में वापसी नहीं हुई.
उनसे ऊपर आयरलैंड दौरे के लिए युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को मौका दिया जा रहा है. उम्मीद थी कि केएल राहुल की गैरमौजूदगी में उन्हें इस दौरे पर एक बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. लेकिन, आखिर में ऐसा हुआ नहीं. जबकि उन्होंने आईपीएल 2022 में खुद को साबित भी कर दिखाया था.
2. राहुल तेवतिया
आईपीएल 2022 में इस साल गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए अपने बल्ले से कहर बरपाने वाले राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने फिनिशिर की भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उन्होंने खुद को साबित कर दिया था और टीम इंडिया (Team India) के लिए दावेदारी भी ठोक दी थी. लेकिन, इसके बावजूद बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने आयरलैंड दौरे पर उन्हीं पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है. इसका दर्द तेवतिया ने भी महसूस किया है और महज 2 शब्दों में ट्विटर के जरिए उन्होंने अपनी तकलीफ भी बयां की है.
आयरलैंड के खिलाफ नजरअंदाज होने के बाद तेवतिया ने अपना दुख जाहिर किया. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'उम्मीदें दर्द देती हैं.' बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज और दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर ने गुजरात के लिए आईपीएल 2022 में जबरदस्त फिनिशिंग टच दिया था. उन्होंने 16 मैचों में 147.62 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए. लेकिन, उनके इस प्रदर्शन का बोर्ड पर कोई असर नहीं पड़ा.
3. पृथ्वी शॉ
टीम इंडिया (Team India) के विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को भी आयरलैंड दौरे पर नजरअंदाज कर दिया गया. काफी समय से ही उन्हें भारतीय टीम से बाहर देखा जा रहा है. आखिरी बार उन्हें श्रीलंका दौरे पर पिछले साल खेलने का मौका मिला था. इसके बाद से ही वो लगातार लिमिटेड फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं.
काफी समय से ही सेलेक्टर्स पृथ्वी शॉ जैसे धाकड़ ओपनर को नजरअंदाज करते आ रहे हैं. यूं तो वर्तमान में वो दुनिया के सबसे खतरनाक युवा बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. लेकिन, जिस तरह से उन्हें बार-बार Team India से दरकिनार किया जा रहा है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अब चयनकर्ता उन पर भरोसा ही नहीं जताना चाहते हैं.
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने अपने बल्ले से कहर बरपाने वाले शॉ को टीम से बाहर देख फैंस भी काफी नाराज हैं. महज 22 साल की उम्र में अपनी काबिलियत इंटरनेशनल स्तर पर साबित करने वाले इस सलामी बल्लेबाज के करियर पर अब खतरा मंडराते हुए नजर आ रहा है.