WI vs IND: T20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को चयनरकर्ताओं ने किया नजरअंदाज, अपनी दम पर जिता देते हैं मैच

author-image
Shilpi Sharma
New Update
In the T20 series against West Indies these 3 players were ignored in Team India

Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस स्क्वॉड में जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम है वो आर अश्विन का है. जिनकी टी20 टीम में पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप के बाद हुई है. जबकि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों को एशिया कप टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है.

हालांकि इसके अलावा कई और खिलाड़ियों का भी 5 मैचों की टी20 सीरीज से पत्ता कटा है. जिसके बाद चयनकर्ताओं पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. हम अपने इस खास आर्टिकल में Team India के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें वेस्टइंडिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला में नजरअंदाज कर दिया गया...

1. संजू सैमसन

Sanju Samson

इस लिस्ट में पहले बात करते हैं टीम इंडिया (Team India) संजू सैमसन (Sanju Samson) की, जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए तो स्क्वॉड में जगह दी गई है लेकिन, टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है. हाल ही में आयरलैंड दौरे पर उन्हें 2 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था जिसमें उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया था और अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम में दावेदारी भी ठोकी थी. लेकिन, इसके बावजूद उन्हें विंडीज दौरे से उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है.

आयरलैंड के खिलाफ सैमसन ने दोनों ही टी20 मुकाबलों में ओपनिंग की थी. पहले मैच में उन्होंने 57 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 37 रन की एक सम्मानजनक पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी बेहद शानदार रहा था. लेकिन, इसे भी चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज करते हुए उन्हें स्क्वॉड से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

सैमसन का नाम विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है जो किसी भी नंबर पर खेलने की काबिलियत रखते हैं. सैमसन एक बार क्रीज पर जम जाएं तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है और उनकी खासियत ये है कि वो हर दिशा में बड़े-बड़े शॉट लगाना पसंद करते हैं. इसका मुजायरा वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ही नहीं बल्कि आईपीएल जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर भी पेश कर चुके हैं. ऐसे में उन्हें इस तरह से Team India से नजरअंदाज करना वाकई फैंस के मन में कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है.

2. युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal

इस सूची में दूसरा बड़ा नाम टीम इंडिया (Team India) के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का आता है. जिन्होंने अपनी गेंदबाजी की ऐसी छाप छोड़ी है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. चहल अपनी गुगली गेंदबाजी के दम पर किसी भी बल्लेबाज को चारो खाने चित करने की काबिलियत रखते हैं. उन्होंने कई बार खुद को साबित किया है.

चहल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि जब भी विकेट की दरकार होती है तो अपने अनुभव का सही इस्तेमाल करते हुए उस समय विकेट निकालकर देते हैं. हाल ही में चहल ने आयरलैंड दौरे से लेकर इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20- सीरीज में भी खुद को साबित किया था. इसलिए उनकी काबिलियत पर किसी भी तरह से शक नहीं किया जा सकता है.

हालांकि प्रतिभा के धनी होने के बावजूद युजी को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में नजरअंदाज कर दिया है जो चयनकर्ताओं को सवालों के कटघरे में खड़ा करता है. चहल के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने भारत (Team India) की ओर से अब तक 62 टी20 मैच खेले हैं और 8 की इकोनॉमी रेट से कुल 79 विकेट हासिल किया है.

3. उमरान मलिक

Umran Malik

इस लिस्ट में हम तीसरे और आखिरी नंबर पर बात करते हैं Team India के तेज गेंदबाज उमरान मलिक की, जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में जैसे दूध की मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया गया है. उमरान ने आईपीएल 2022 में अपनी स्पीड और घातक गेंदबाजी की बदौलत आयरलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में जगह बनाई थी. इस सीरीज में उन्हें पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत की ओर से डेब्यू करने का मौका दिया था.

हालांकि इस श्रृंखला में उन्हें एक भी सफलता हासिल नहीं हुई थी. लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से जरूर अंग्रेजियों को परेशान किया था. इतना ही नहीं उन्हें इस सीरीज में एक सफलता भी हासिल हुई थी. लेकिन, वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें 5 मैंचों की टी20 सीरीज में नजरअंदाज कर दिया गया है.

Sanju Samson Yuzvendra Chahal Umran malik ENG vs IND T20 SerieS ENG vs IND T20 Series 2022