साल 2022 के बाद खत्म होगा इन 3 खिलाड़ियों का करियर, कभी हुआ करते थे टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर

author-image
Rahil Sayed
New Update
Team India

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने इस सालजमकर क्रिकेट खेला है, तमाम द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के साथ-साथ एशिया कप और आईसीसी T20 वर्ल्डकप भी खेला है.हालांकि टीम इंडिया के लिए साल 2022 इतना यादगार नहीं रहा. टीम के प्रदर्शन में इस साल काफी गिरावट देखने को मिली.

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाली भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला. इस बीच काफी खिलाड़ियों को लगातार फ्लॉप होने के बाद भी टीम में चांस मिलता रहा. तो आइये ऐसे में जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो साल 2022 में अपना जादू नहीं बिखेर पाए और उन्हें अब टीम (Team India) में जगह नहीं देनी चाहिए.

1) हर्षल पटेल

Harshal Patel-Team India

आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. बता दें कि पटेल ने पिछले साल ही भारत के लिए अपना डेब्यू मैच खेला था. लेकिन वह अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने में असफल रहे हैं.

ग़ौरतलब है कि हर्षल पटेल को लगातार फ्लॉप होने के बाद भी कई मौके मिले. वह भारत के टी20 विश्व कप स्क्वॉड में भी थे. हालांकि उन्हें विश्वकप में टीम प्रबंधन ने एक भी मैच नहीं खिलाया.भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हर्षल पटेल ने अब तक कुल 22 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 9.30 की साधारण सी इकोनॉमी रेट से रन लुटाते हुए सिर्फ 23 विकेट अपने नाम किए हैं.

2) दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik

इस सूची में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक का नाम भी शुमार है, जिन्हें 2023 में मौका नहीं देना चाहिए. डीके ने आईपीएल 2022 में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के चलते सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया था. जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में वापसी करने का भी मौका मिला. इतना ही नहीं बल्कि कार्तिक को एशिया कप और टी20 विश्व कप 2022 में भी शामिल किया गया लेकिन दोनों बड़े टूर्नामेंट में दिनेश का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा.

वहीं अब डीके की बढ़ती उम्र को देखते हुए मैनेजमेंट और टीम चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. कार्तिक ने इस साल टीम इंडिया (Team India) के लिए खेले गए 28 टी20 में सिर्फ 287 रन बनाए हैं. जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है.

3) आवेश खान

Avesh Khan

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ आवेश खान का भी उन खिलाड़ियों की सूची में नाम शुमार है, जिनको अब आगे टीम में मौका नहीं मिलना चाहिए. आवेश ने साल 2022 में भारत के लिए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था. लेकिन वह अपनी गेंदबाज़ी से इतना प्रभाव नहीं डाल पाए.

बता दें कि आवेश खान भारत की एशिया कप 2022 की टीम का भी हिस्सा थे. लेकिन वह टूर्नामेंट उनके लिए बिल्कुल अच्छा नहीं गया था. जिसके बाद उन्हें टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया था =. जब से आवेश भारत की नीली जर्सी में खेलते हुए नज़र नहीं आए. खान ने इस वर्ष 15 T20 और 5 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमे उन्होंने क्रमश: 9.10 की खराब इकोनॉमी से T20 में 13 और वनडे में 3 विकेट झटके हैं.

यह भी पढ़े: सुनिल गावस्कर ने बताया सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरा अपना सबसे पसंदीदा भारतीय खिलाड़ी

team india indian cricket team Dinesh Karthik harshal patel avesh khan