Team India: बांग्लादेश और भारत के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है. जिसका पहला मैच मेज़बान बांग्लादेश ने महज़ 1 विकेट से अपने नाम कर सबको दंग कर दिया. वहीं अब श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर को शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा.
जिसको श्रृंखला में बरकरार रहने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में जीतना होगा. अगर भारत दूसरा वनडे भी हार गया तो वह मैच के साथ-साथ सीरीज़ भी गवा देगा. वहीं इस मैच में 3 खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए विलन भी साबित हो सकते हैं. अगर वह प्लेइंग 11 में हुए तो टीम (Team India) का दूसरा मैच भी जीतना काफी ज़्यादा मुश्किल हो जाएगा.
1) शिखर धवन
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के वरिष्ठ खिलाड़ियों में से एक शिखर धवन इस समय अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह लगातार वनडे में बड़ी पारी खेलने में नाकाम हो रहे हैं. गब्बर का बल्ला पिछली कुछ पारियों से पूरी तरह से खामोश रहा है. जिसके चलते टीम को अच्छी शुरुआत भी नहीं मिल पाई.
धवन की अगर पिछली 3 वनडे की पारियां देखें तो उन्होंने 7, 28 और 3 रन बनाए हैं. जोकि काफी निराशाजनक है. ऐसे में दूसरे वनडे में भी धवन के फ्लॉप होने के पूरे आसार लग रहे हैं. वहीं अगर धवन इस मुकाबले में भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए तो भारत दुविधा में पड़ सकता है.
2) शाहबाज़ अहमद
टीम इंडिया (Team India) के युवा ऑलराउंडर शाहबाज़ अहमद भी बांग्लादेश के खिलाफ आगामी वनडे मुकाबले में विलन की भूमिका निभा सकते हैं. पहले मैच में शाहबाज़ ना तो बल्लेबाज़ी से कमाल कर पाए और ना ही उनकी गेंदबाज़ी में कोई जादू दिखा.
शाहबाज़ 4 गेंदों का सामना कर शून्य पर आउट हो गए. वहीं अगर गेंदबाज़ी की बात करें तो उन्होंने अपने 9 ओवर में 4.33 की इकॉनमी रेट से 39 रन लुटाए और एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हुए. उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन का असर टीम इंडिया पर भी पड़ा. ऐसे में शाहबाज़ को अगला मुकाबला खिलाना महंगा साबित हो सकता.
3) वॉशिंगटन सुंदर
23 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से तो अच्छा प्रदर्शन किया. जिस पिच पर गब्बर, रोहित और कोहली का बल्ला नहीं चल पाया उस पिच पर सुंदर ने 22 रन की अच्छी पारी खेली और गेंदबाज़ी में भी 2 विकेट झटके.
लेकिन बात करें उनकी फील्डिंग की तो वह वहां मात खा गए. सुंदर ने पहले मैच में बहुत ही खराब फील्डिंग की. उन्होंने पहले तो कई बार बाउंड्री पर मिस फील्डिंग की जिसके चलते गेंद चौके के लिए चली गई. वहीं इसके बाद उन्होंने अंतिम ओवरों में इन फॉर्म बल्लेबाज़ मेहदी हसन का एक आसान सा कैच भी छोड़ा था. जिसके चलते भारत (Team India) एक विकेट से मैच भी हार गया था.
यह भी पढ़े: रोहित-कोहली की जगह पर मंडराया खतरा, इस खिलाड़ी के कप्तान बनते ही टीम से बाहर होने की आ सकती है नौबत