3 भारतीय खिलाड़ी जिनकी लंबे सालों बाद अचानक टीम इंडिया में हुई वापसी, फैसले से हैरान रह गए थे लोग, 2 तो एशिया कप का हैं हिस्सा

Published - 28 Aug 2022, 09:38 AM

Team India

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) में बदलाव जारी है. भारतीय टीम के लिए खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है और उसे सिर्फ एक मौके की तलाश होती है, लेकिन भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए सपने से कम नहीं होता है.

हालांकि एक खिलाड़ी के लिए हमेशा फॉर्म में बने रहना काफी मुश्किल होता है. इस बात का ताजा उदारहण विराट कोहली हैं. जो पिछले 3 सालों से अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं, उन्होंने साल 2019 से कोई शतकीय पारी नहीं खेली है. हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने टीम इंडिया (Team India) में अचानक कमबैक करके सबको चौंका दिया था. चलिए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में...

दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik on Ravi Shastri

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इस साल आईपीएल 2022 के जरिए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने आईपीएल में RCB के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कई मैच जिताए.

जिसकी वजह से उनका चुनाव टीम इंडिया में किया गया. 36 साल की उम्र में कमबैक करने वाले दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी मैच भारत के लिए 2019 विश्व कप में खेला था. लेकिन वो इस समय टीम इंडिया का हिस्सा है. जिन्हें एशिया कप 2022 में भी खेलता हुआ देखा जा सकता है.

आर अश्विन

Ashwin

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की एक बार फिर टी20 क्रिकेट में वापसी हो गई है. अश्विन आखिरी बार नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में नजर आए थे. अश्विन वनडे और टेस्ट में खेलते हुए दिखाई देते थे, लेकिन उन्हें क्रिकेट के सबसे प्रारूप में नजरअंदाज किया जा रहा था, लेकिन सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 क्रिकेट में मौका देखकर सबको चौका दिया .

पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलने से हर कोई हैरान था. ऐसा माना जा रहा था कि टीम में उनकी जगह युवा खिलाड़ियों ने ले ली है, लेकिन उन्होंने टीम में वापसी की थी और शानदार खेल भी दिखाया था. ऐसे में अश्विन आने वाले समय में बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा हो सकते हैं.

जयंत यादव

जयंत यादव (Jayant Yadav) ने अपना पहला और आखिरी वनडे 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद से उन्हें इस फॉर्मेट में एक भी बार टीम में शामिल नहीं किया गया, लेकिन 7 साल बाद जयंत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका मिला था. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इसी साल जनवरी में खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में मौका मिला था.

इस सीरीज़ में उन्हें वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद मौका मिला था. लेकिन जयंत इस मुकाबले में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 1 विकेट ही अपने नाम कर पाए. जबकि बैटिंग करते हुए 6 रन बनाकर आउट हो गए थे.

Tagged:

Ravichandran Ashwin india cricket team Dinesh Karthik jayant yadav
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर