टीम इंडिया के यह 3 खिलाड़ी एशिया कप में विरोधियों को चटाएंगे धूल, भारत के लिए साबित होंगे सबसे बड़े मैच विनर

Published - 24 Aug 2022, 01:04 PM

Team India

Team India: एशिया कप 2022 के शुरू होने में अब 5 दिन से भी कम का समय रह गया है. 27 अगस्त को श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से इस एशियाई महाकुंभ का आरंभ होगा. वहीं टीम इंडिया की तैयारियां भी इस मेगा टूर्नामेंट के लिए ज़ोर पर हैं

हाल ही में भारत ने एशिया कप 2022 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी. भारतीय टीम (Team India) 28 अगस्त को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलकर अपने एशिया कप के सफर का आगाज़ करेगी. तो आइये ऐसे में जानते हैं 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो विरोधी टीमों के मुंह से मैच छीनकर बाज़ी पलटने का दम रखते हैं.

1) रविचंद्रन अश्विन

Ravichandran Ashwin

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के अनुभवी ऑफ़ स्पिनर और मोस्ट सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन एशिया कप 2022 में टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. बता दें कि अश्विन ने भारत के लिए 2012,2014,2016, और 2021 का आईसीसी T20 वर्ल्डकप खेला है.

वहीं उन्होंने साथ ही 2 वनडे वर्ल्डकप (2011, 2015) में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इतना ही नहीं बल्कि अश्विन 2013 और 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलते हुए नज़र आए हैं. अश्विन के पास आईसीसी टूर्नामेंट्स में खेलने का अच्छा तजुर्बा है जो टीम को एशिया कप का खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभा सकता है.

इसके अलावा रवि अश्विन के अगर T20 आंकड़ों की बात करें तो इन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक खेले गए 54 T20I मैचों में 6.97 की गज़ब की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 64 विकेट झटके हैं. इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन भारत के लिए T20 में 4/8 है. वहीं अश्विन अब बल्ले से भी टीम के लिए अच्छा योगदान दे सकते हैं.

2) हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya

आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान और टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार अंदाज़ में वापसी की है. वह आईपीएल 2022 के बाद से लगातार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे हैं और अपनी गेंदबाज़ो-बल्लेबाज़ी से कहर ढा रहे हैं.

पंड्या इस समय गज़ब की फॉर्म में चल रहे हैं. जोकि आगामी एशिया कप 2022 में भारत के लिए काफी असरदार साबित हो सकता है. वह टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर के रूप में बनकर उभर सकते हैं. हार्दिक मिडिल या लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए तेज़ गति से रन बनाने के साथ-साथ टीम के लिए पूरे 4 ओवर गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं. जोकि भारतीय टीम के लिए एक प्लस पॉइंट है.

3) सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav

भारतीय टीम (Team India) के अनुभवी और आक्रामक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2022 में विरोधी टीमों के लिए सबसे बड़ी आफत बनकर टूट सकते हैं. क्योंकि सूर्या के पिटारे में सभी प्रकार के शॉट हैं. साथ ही वह परिस्थिति के हिसाब से अपनी पारी की गति को बड़ा और घटा भी सकते हैं.

वह मैदान के चारों तरफ 360 डिग्री एंगल में चौके और छक्के लगाने की काबिलियत रखते हैं. उन्हें भारतीय एबी डिविलियर्स भी कहा जाता है. SKY मुश्किल परिस्थिति में दूसरे खिलाड़ियों के साथ मिलकर साझेदारी भी बुन सकते हैं.

उनकी बल्लेबाज़ी का प्लस पॉइंट है कि उन्हें बड़े शॉट्स लगाने के साथ-साथ स्ट्राइक रोटेट भी बखूबी करना आता है. साथ ही सूर्य इस वक्त ताबड़तोड़ फॉर्म में चल रहे हैं और वह इस वक्त आईसीसी T20 बैटिंग रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. ऐसे में आने वाले एशिया कप में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.

Tagged:

indian cricket team Asia Cup 2022 Suryakumar Yadav hardik pandya Ravichandran Ashwin