Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने पिछले कुछ समय में टीम इंडिया (Team India) में युवा खिलाड़ियों को काफी ज़्यादा मौका दिया है. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह के साथ-साथ रवि बिश्नोई और उमरान मलिक ने भी टीम इंडिया की टिकट कटवाई थी.
इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी चयनकर्ता अपनी नज़र में रखते हैं. ऐसे में अभी दिलीप ट्रॉफी 2022 में भी कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया है. वहीं इस रोमांचक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों को भारतीय टीम (Team India) की नीली जर्सी पहनने का मौका मिल सकता है.
1) यशस्वी जायसवाल
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस साल दिलीप ट्रॉफी में जमकर गरजा है. वह इतनी ज़बरदस्त लय में हैं कि उनके सामने हर एक गेंदबाज़ फीका पड़ता नज़र आ रहा है.
जायसवाल ने अब तक दिलीप ट्रॉफी में खेले गए 3 मुकाबलों में 99 की शानदार औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 497 रन बनाए हैं. जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. इसके अलावा इस समय वेस्ट ज़ोन और साउथ जोन के बीच दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भी खेला जा रहा है.
जिसमें दूसरी पारी में जायसवाल ने एक और दोहरा शतक जड़ दिया. वह इस समय भी 23 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 265 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के बाद जायसवाल इस साल दिलीप ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. वहीं भारतीय चयनकर्ताओं की नज़र भी इन पर ज़रूर टिकी होगी. विश्वकप के बाद भारतीय टीम (Team India) में इनको ज़रूर आज़माया जा सकता है.
2) यश ढुल
भारत को इस साल की शुरुआत में अपनी कप्तानी में आईसीसी अंडर-19 विश्वकप जितवाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज़ यश धुल ने भी दिलीप ट्रॉफी में अपनी गज़ब की बल्लेबाज़ी से सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया है. यश ढुल ने दिलीप ट्रॉफी 2022 में खेले गए 2 मुकाबलों की 3 पारियों में 97 के अविश्वसनीय औसत से 291 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल हैं.
इससे पहले रणजी ट्रॉफी में भी यश का बल्ला जमकर बोला था. उन्होंने वहां भी अपनी गज़ब की बल्लेबाज़ी के चलते खूब सुर्खियां बटोरी थी. इतना ही नहीं बल्कि आईपीएल 2022 में भी दिल्ली कैपिटल्स ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया गया था.
लेकिन आईपीएल के बाद से यश ढुल और ज़्यादा निखरकर सबके सामने आए हैं. ऐसे में इन्हें जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
3) आर साईं किशोर
चेन्नई से आने वाले 25 वर्षीय युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर आर साईं किशोर के लिए भी दिलीप ट्रॉफी 2022 बहुत यादगार रही है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी जादुई गेंदबाज़ी से कहर बरपाया है. इनकी घातक फिरकी गेंदों के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों ने घुटने टेके हैं.
साईं किशोर ने दिलीप ट्रॉफी में अब तक खेले गए 1 मैच में 9.80 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 10 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं इस वक्त वह कोयम्बटूर में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में भी वेस्ट ज़ोन के खिलाफ अपना जलवा बिखेर रहे हैं.
उन्होंने फाइनल की पहली पारी में जहां 5 विकेट लेकर वेस्ट ज़ोन के बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी थी, वहीं उन्होंने दूसरी पारी में अब तक प्रियंक पांचाल और श्रेयस अय्यर के रूप में 2 बहुमूल्य विकेट झटके हैं. ऐसे में बहुत जल्द इनकी भी टीम इंडिया (Team India) में एंट्री हो सकती है. हालांकि आईपीएल से पहले इन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में भारतीय टीम (Team India) में शामिल किया गया था. लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था.