Team India: दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है और अब आयरलैंड (IRE vs IND) दौरे के लिए भारत को रवाना होना है. इसके लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. जिसमें कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया गया है. इस दौरे पर भारत की बी टीम रवाना होगा और प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या को इस टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. पहला टी-20 मुकाबला दोनों टीमों के बीच 25 जून को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी-20 मैच 27 जून को खेला जाएगा. इन दो मुकाबलों में कुछ नए खिलाड़ियों के डेब्यू की भी उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में हम अपनी खास रिपोर्ट में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें इस दौरे पर पर Team India के लिए डेब्यू का मौका मिल सकता है.
1. राहुल त्रिपाठी
इस लिस्ट में पहला नाम राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का नाम है जिन्हें इस साल आईपीएल 2022 के प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया (Team India) में पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय दौरे के लिए चुना गया है. इससे पहले उन्हें सिर्फ घरेलू टूर्नामेंट में ही खेलते हुए देखा गया है. 31 साल के हो चुके त्रिपाठी का इंडियन प्रीमियर लीग में जमकर बल्ला गरजा था. इसके बाद से ही उनके भारतीय टीम में चुने जाने के कयास लगाए जाने लगे थे.
आपको बता दें कि 31 साल के राहुल त्रिपाठी लगातार आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं. इस साल उनके रिकॉर्ड पर एक नजर डालें तो उन्होंने आईपीएल 2022 में 14 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 413 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी बेहद कमाल का रहा. अफ्रीका सीरीज़ में भले ही उनके प्रदर्शन को नजरअंदाज कर दिया गया था.
लेकिन, आयरलैंड दौरे में आखिरकार उनकी प्रतिभा को तवज्जो दिया गया. ऐसे में ये कहा जाए कि इस दौरे पर उन्हें Team India में डेब्यू मिल सकता है तो कोई हैरानी नहीं होगी.
2. उमरान मलिक
दूसरा बड़ा नाम इस लिस्ट में उमरान मलिक (Umran Malik) का आता है जिन्होंने आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन से अलग ही छाप छोड़ी थी और अपनी गति से काफी ज्यादा प्रभावित किया था. उनकी इसी प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में चयन किया था.
हालांकि इस पूरी सीरीज में उमरान मलिक सिर्फ बेंच गरम करते हुए नजर आए. उन्हें एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में डेब्यू का मौका नहीं दिया गया. लेकिन, भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी तेज गेंदबाजों के साथ उन्हें ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका जरूर मिला. जो उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं था. इस साल आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 13 मैच में खेलते हुए उमरान मलिक ने 21 विकेट झटके थे.
खास बात ये है कि अफ्रीका के खिलाफ भले ही इस युवा गेंदबाज को Team India के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला है. लेकिन, उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए जरूर चुना गया है. ऐसे में ये संभावना जताई जा सकती है कि उन्हें इस दौरे पर भारत के लिए डेब्यू का मौका मिल सकता है.
3. अर्शदीप सिंह
आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अभी तक टीम इंडिया (Team India) के लिए अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें अपना पहला कॉल-अप मिला था, जो एक खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात होती है.
लेकिन, टीम में अनुभवी गेंदबाजों की मौजूदगी ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं दिया. हालांकि भुवी जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका जरूर मिला. अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में वो सिर्फ बेंच पर बैठे नजर आए.
फिलहाल 26 जून से आयरलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज में एक बार फिर अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में उम्मीद है कि इस दौरे पर उन्हें भारत (Team India) के लिए डेब्यू का मौका मिल सकता है.