IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट मैच के चौथे दिन Team India को करने होंगे ये 3 जरूरी काम, ताकि मैच पर बना सके पकड़

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team India will have to do these 3 important things on the 4th day

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (Team India vs South Africa) के बीच खेले जा रहे पहले सेंचुरियन टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम का जलवा बरकरार रहा. बल्लेबाजी के मामले में भले ही तीसरे दिन भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. लेकिन, गेंदबाजी के मामले में गेंदबाजों ने जरूर अपना कमाल दिखाया. तीसरे दिन सेंचुरियन में कुल 18 विकेट गिरे. जिसमें 8 विकेट भारत की ओर से और 10 विकेट मेजबान टीम की ओर से गिरे.

अफ्रीका क्रिकेट टीम के ऑलआउट होने के बाद आधे घंटे के बचे खेल में भारत ने अपना एक महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया है. मयंक अग्रवाल महज 4 रन बनाकर युवा गेंदबाज मार्को जेन्सन का शिकार हो गए. चौथे दिन के लिए भारतीय टीम के पास कुल 9 विकेट हैं. ऐसे में भारत को संभलकर खेलना होगा. अगर इस मैच पर टीम पकड़ बनाने चाहती है तो उसे कुल प्लान के साथ उतरना होगा.

हम अपने इस खास आर्टिकल में उन्हीं तीन प्लानिंग के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं जिसके मुताबिक टीम इंडिया (Team India) को चौथे दिन खेलना होगा. ताकि मैच पर मजबूती बरकरार रख सके.

चौथे दिन की शुरूआत में बचाना होगा विकेट

KL Rahul-Shardul Thakur

इस समय भारत की ओर से क्रीज पर उप-कप्तान ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर टिके हुए हैं. अग्रवाल का विकेट गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली ने तीसरे नंबर पर शार्दुल को भेजा है. ऐसे में चौथे दिन की शुरूआत के साथ भारतीय टीम को इस प्लान के साथ उतरना होगा कि वो विकेट बचाए रखे. खासकर पहले सेशन में डटकर बल्लेबाजी करे और एक बेहतरीन साझेदारी करे.

शार्दुल की बात करें तो उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन से हर कोई वाकिफ है. वो सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी कमाल दिखाना जानते हैं. लेकिन, अभी टीम इंडिया (Team India) की सिचुएशन को देखते हुए उन्हें संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी और केेएल राहुल का साथ देना होगा. दोनों ही खिलाड़ियों को टीम का स्कोबोर्ड चलाने के साथ विकेट भी बचाना होगा.

मध्यक्रम के बल्लेबाजों को निभानी होगी खास भूमिका

Virat Kohli-pujara-rahane

चौथे दिन के खेल में मध्यक्रम के बल्लेबाजों की भी अहम भूमिका होगी. खासकर चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की जो लगातार एक बड़ी पारी खेलने से चूक रहे हैं. वहीं पुजारा पहली पारी में बिना खाता खोले ही अपना विकेट दे बैठे थे. लेकिन, अब उन्हें परिस्थितियों के मुताबिक सूझबूझ दिखानी होगी और एक बड़ी पारी खेलनी होगी.

इस दौरान कप्तान विराट कोहली और रहाणे पर भी सभी की नजरें होगीं. पहली पारी में दोनों ही खिलाड़ी अपने अर्धशतक से चूक गए थे. ऐसे में उम्मीद होगी कि चौथे दिन दोनों ही बल्लेबाज एक शानदार बड़ा स्कोर बनाएं. साथ ही कप्तान शतक के सूखे को भी खत्म करें. यदि ऐसा करने में टीम इंडिया (Team India) कामयाब होती है तो इस मैच पर अपनी पकड़ को और मजबूत कर सकती है.

पुछल्ले बल्लेबाजों को भी देना होगा योगदान

Rishabh Pant

सेंचुरियन टेस्ट मैच के चौथे दिन पुछल्ले बल्लेबाजों को भी अपने बल्ले से खास योगदान देना होगा. टीम के पास पंत, अश्विन, शमी और बुमराह जैसे अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं जो टेस्ट प्रारूप में बल्लेबाजी करना भी जानते हैं. वहीं पंत की बात करें तो पहली पारी में उन्होंने अपने शॉट से काफी ज्यादा निराश किया था. इसलिए उन्हें एक बार फिर से अपनी पुरानी फॉर्म वापसी करनी होगी और विस्फोटक पारी खेलनी होगी.

इसके अलावा पुछल्ले बल्लेबाजों को भी खास कमाल दिखाना होगा. खासकर ऑलराउंडर अश्विन और शमी को, जो बेहतरीन बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. टीम इंडिया (Team India) को मजबूत स्थिति में लाने के लिए इन दोनों ही खिलाड़ियों से टीम की खास उम्मीदें होंगी.

kl rahul Shardul Thakur team india vs south africa IND vs SA centurion test 2021