Team India: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज़ ऑस्ट्रेलिया में हो चुका है. जिसको लेकर दर्शकों में उत्साह चरम पर है. इस मेगा आईसीसी इवेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टीम इंडिया विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर रविवार को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलकर करेगी. वहीं पाकिस्तान का भी वह वर्ल्डकप में पहला मुकाबला होगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला हमेशा की तरह इस बार भी काफी ज़्यादा चर्चा में बना हुआ है. पिछले साल यूएई में पाक ने भारत को 10 विकेट से हराकर, विश्वकप में टीम इंडिया से कभी ना जीतने का रिकॉर्ड भी तोड़ा था. वहीं इस बार भी अगर भारत इन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खामोश रखने में सफल नहीं हो पाया तो, पाक इस बार भी भारतीय टीम (Team India) को धूल चटा सकती है.
1) मोहम्मद रिज़वान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान इस समय ताबड़तोड़ फॉर्म में चल रहे हैं. उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. वह एशिया कप 2022 में भी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे.
इतना ही नहीं बल्कि उसके बाद रिज़वान का प्रदर्शन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड में हुई ट्राई सीरीज़ में भी अच्छा रहा. ऐसे में पाकिस्तान को उनसे विश्वकप में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी काफी ज़्यादा उम्मीद होगी.
बता दें कि 30 वर्षीय इस पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ कुल 3 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 96.50 के अविश्वसनीय औसत और 130 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 193 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. ऐसे में अगर रिज़वान को भारतीय गेंदबाज़ों ने जल्दी आउट नहीं किया तो, वह भारत से मुकाबले को काफी जय दूर ले जा सकते हैं.
2) मोहम्मद नवाज़
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज़ भी भारतीय टीम (Team India) के लिए एक बहुत बड़ा खतरा बन सकते हैं. जोकि उन्होंने एशिया कप 2022 में भी करके दिखाया था. नवाज़ मध्य क्रम में आकर पाकिस्तान के लिए तेज़ गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. साथ ही वह गेंदबाज़ी में भी टीम के लिए पूरे 4 ओवर डाल सकते हैं. वहीं रिज़वान पहली बार भारत के खिलाफ हाल ही में एशिया कप में खेले थे और उनका प्रदर्शन भी गज़ब का रहा था.
उन्होंने भारत-पाक के बीच एशिया कप के हुए सुपर 4 मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर पाकिस्तान को मैच जितवाया था, साथ ही उन्होंने गेंदबाज़ी में भी अच्छा दमखम दिखाया था. नवाज़ ने अब तक भारत के खिलाफ 2 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 186.95 के स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए हैं और 4 विकेट भी झटके हैं. ऐसे में नवाज़ अगर 23 अक्टूबर को फॉर्म में हुए तो वह भारत (Team India) के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर उभर सकते हैं.
3) शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी ने पिछले कुछ सालों में खूब सुर्खियां बटोरी हैं. वह पाकिस्तान टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ की भूमिका निभाते हैं. हालांकि चोटिल होने की वजह से अफरीदी पिछले कुछ समय से खेल से दूर चल रहे थे.
उन्होंने एशिया कप 2022 में भी भाग नहीं लिया था. हालांकि अब वह पूरी तरह से फिट हैं और भारत के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं. अफरीदी एक ऐसे गेंदबाज़ हैं जो अपने दम पर ही टीम इंडिया (Team India) की बैटिंग लाइन अप को तहस नहस कर सकते हैं. जोकि उन्होंने पिछले साल यूएई में हुए T20 वर्ल्डकप में भी करके दिखाया था.
शाहीन ने केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे भारतीय टीम के मुख्य बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. ऐसे में इस बार भी अफरीदी अपनी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी से कहर बरपा सकते हैं. शाहीन टीम इंडिया (Team India) के लिए इस वक्त सबसे बड़ा खतरा हैं.