Team India को ट्रॉफी जीतने के लिए सुधारनी होगी ये 3 गलतियां, वरना इस बार भी सिर्फ निराशा लगेगी हाथ

author-image
Mohit Kumar
New Update
Team India Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) 9 सालों से आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए तरस रही है। इस बीच भारत ने साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, विश्वकप 2019 सेमी-फाइनल और टी20 विश्वकप 2021 में ग्रुप स्टेज तक का सफर तय किया है। द्विपक्षीय सीरीज में विरोधियों को धूल चटाने के बावजूद टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट के बड़े मौकों पर फेल हुई है।

मौजूदा समय में भारतीय टीम (Team India) की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है और इस समय फैंस समेत सभी टीम के सदस्यों की निगाहें भी इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप 2022 पर टिकी हुई है। आबकी बार भारत को अपनी पिछली सभी गलतियों को सुधारते हुए मैदान में उतरना होगा, आइए जानते हैं रोहित शर्मा को इस बार ट्रॉफी जीतने के लिए किन 3 बड़ी गलतियों को सुधारने की जरूरत होगी।

Team India की प्लेइंग-XI में लानी होगी स्थिरता

Team India To Assemble In Delhi On June 5; South Africa To Arrive On June 2 - Cricfit

रोहित शर्मा को आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए सबसे पहले टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग एलेवन में स्थिरता लाने की जरूरत है। बीते कुछ सालों से टीम इंडिया में लगातार बदलाव किये जा रहे हैं, जिसके चलते खिलाड़ियों को चंद मैचों की बिनाह पर टीम से अंदर-बाहर कर दिया जाता है।

ऐसे में किसी भी खिलाड़ी को अपने आप को साबित करने का मौका नहीं मिल पाता है। साथ ही टीम में अपनी जगह पक्की करने के दबाव में अच्छे से प्रदर्शन करने में नाकामयाब हो जाते हैं। इसके लिए रोहित शर्मा को बतौर कप्तान हर खिलाड़ी को विश्वकप से पहले पर्याप्त मौका देकर अपनी टीम (Team India) में जगह सुनिश्चित करने का अवसर देना चाहिए।

फिनिशर के रूप में हार्दिक और कार्तिक को करना होगा सेटल

Hardik Pandya - Dinesh Karthik

आईपीएल 2022 से टीम इंडिया (Team India) की फिनिशर की बड़ी परेशानी सुलझती हुई नजर आ रही है। क्योंकि इस सीजन में हार्दिक पाण्ड्या और दिनेश कार्तिक ने इस पोजीशन में शानदार प्रदर्शन किया था।

दोनों खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो हार्दिक 131 के स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए हैं। हार्दिक पाण्ड्या इसके साथ ही गेंदबाजी का विकल्प भी देख सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर दिनेश ने 190 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। अब रोहित शर्मा को आगामी मैचों में नतीजे अपने पक्ष में करने के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के साथ ही बने रहने की जरूरत होगी। क्योंकि कार्तिक और पाण्ड्या इंटरनेशनल क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव रखते है।

स्पिनर को लेकर रखनी होगी साफ रणनीति

Did you know: Yuzvendra Chahal & Kuldeep don't play together, details will shock you, see here | IWMBuzz

टीम इंडिया (Team India) की सबसे बड़ी ताकत स्पिन गेंदबाजी रही है। भारत ने विश्व क्रिकेट को कई दिग्गज स्पिन गेंदबाजों का तोहफा रहा है। लेकिन टी20 विश्वकप 2021 में भारतीय टीम की यही ताकत सबसे बड़ी कमजोरी बन गई थी। क्योंकि चयनकर्ताओं ने युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव को नजरअंदाज करते हुए राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल कर लिया था।

इन दोनों ही गेंदबाजों को इस टूर्नामेंट में पर्याप्त मौका नहीं दिया गया था। साथ ही इसके बाद से ही वरुण और राहुल टीम इंडिया में शामिल होते हुए नजर नहीं आए। युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव इस समय भारत की बेस्ट स्पिन जोड़ी है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं को कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर स्पिन गेंदबाजों के बारे में अपनी रणनीति साफ रखनी होगी।

Rohit Sharma Team India Latest news Team India 2022