3 खिलाड़ी जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India में मिलना चाहिए था मौका, चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज
Published - 10 Nov 2021, 03:44 PM

Table of Contents
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) 17 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसके लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है. वहीं उप-कप्तानी की कमान केएल राहुल के हाथों सौंपी है. जबकि विराट कोहली इस घरेलू सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. उन्हें आराम दिया गया है.
हालांकि इस टीम में कुछ बड़े खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया गया है जो इस लिस्ट में जगह बनाने के हकदार थे. आज हम अपनी लिस्ट में ऐसे ही 3 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिन्हें बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने Team India में शामिल नहीं किया.
शिखर धवन
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन ओपनर शिखर धवन की, जिन्हें ना तो टी20 वर्ल्ड कप में मौका दिया गया और ना ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज में मौका मिला. जबकि आईपीएल में उनका अच्छा प्रदर्शन रहा था. श्रीलंका दौरे पर उन्हें कप्तान के तौर पर टीम में जगह मिली थी. लेकिन, सीनियर टीम के वापसी होते ही उन्हें दूध की मक्खी की तरह निकाल कर बाहर कर दिया गया.
आईपीएल 2021 के हाफ में यूएई में बल्ले से रन बरसाने वाले वेंकटेश अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों को तवज्जो दिया गया है. लेकिन, जिस तरह से शिखर धवन को इस सीरीज से बाहर किया गया है उससे एक बात जाहिर होती है कि अब टीम में उनकी जगह खतरे में है. जबकि वो कीवी टीम के खिलाफ जगह बनाने के दावेदार थे. लेकिन, चयनकर्ताओं का उन्हें इस तरह से नजरअंदाज करना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है.
संजू सैमसन
इस सूची में दूसरे नंबर पर बात करते हैं संजू सैमसन की, जो टीम इंडिया (Team India) में विकेटकीपिंग के साथ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. लेकिन, ईशान किशन और ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दिया गया. वहीं सैमसन जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को एक बार फिर से चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया. आखिरी बार उन्हें श्रीलंका दौरे पर जाने का मौका मिला था. इसके बाद से वो टीम से लगातार बाहर हैं.
इस तरह लगातार खिलाड़ी को टीम से बाहर रखना और एक-दो मैच में उतारकर उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद करना, कहीं ना कहीं खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी है. इस फैसले से प्लेयर्स का भी काफी नुकसान हो रहा है. शायद ये बड़ी वजह है कि अक्सर सैमसन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फ्लॉप हो जाते हैं. क्योंकि उन्हें इंटरनेशनल टीम के खिलाफ ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिलता.
कुलदीप यादव
इस लिस्ट में आखिरी और तीसरे नंबर पर बात करते हैं टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर कुलदीप यादव की, जिन्हें लगातार चयनकर्ता नजरअंदाज कर रहे हैं. जिस तरह से उन्हें हर सीरीज से बाहर रखा जा रहा है ऐसा लगता है कि लगभग उनका करियर टीम इंडिया में खत्म हो चुका है. एक वक्त था जब कुलदीप और युजवेंद्र की जोड़ी टीम इंडिया की सबसे घातक जोड़ी में शुमार थी. लेकिन, चयनकर्ताओं ने उनके करियर पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है.
हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ कुलदीप के वापसी की उम्मीद थी. लेकिन, इस उम्मीद पर भी बोर्ड ने पानी फेर दिया. ये कहना गलत नहीं होगा कि वो कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह बनाने के हकदार थे. लेकिन, उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया.